अंतरराष्ट्रीय कृषि सम्मेलन में डाॅ श्रीवास हुए सम्मानित

Listen to this article

डिंडोरी की जैव विविधता की प्रस्तुति 140 देशों के वैश्विक सम्मेलन में प्रस्तुति की गई

जन पथ टुडे, डिंडोरी, 28 सितंबर 2022, विगत  दिनों दिल्ली में आयोजित अंतरराष्ट्रीय कृषि सम्मेलन में मध्यप्रदेश की ओर से शामिल “क्षेत्रीय कृषि अनुसंधान केन्द्र की टीम के नेतृत्वकर्ता वैज्ञानिक डॉ श्रीवास ने विश्व स्तर पर लघु धान्य फसलों कोदों, कुटकी, सावां, रागी की गुणवत्ता को प्रदर्शित किया” क्षेत्रीय कृषि अनुसंधान केन्द्र के ख्यातिलब्ध वैज्ञानिक डॉ डी. एन श्रीवास एवं डॉ मनीषा श्याम ने नई दिल्ली में आयोजित 6 दिवसीय पादप संधि अंतर्गत140 देशों से अधिक देशों की भागीदारी एवं वैश्वविक स्तर पर जैव विविधिता के संरक्षण, संवर्धन एवं भविष्य में बेहतर उपयोग हेतु आयोजित इस अंतराष्ट्रीय सेमीनार में लघु धान्य परियोजना के कार्यो की जानकारी प्रस्तुत की गई।

जी. बी. 9 का आयोजन सेलीब्रेटिंग द गार्जियस ऑफ क्रॉप डायवर्सिटी टूवर्डस ए इनक्लूसिव इन पोस्ट 2020 ” ग्लोबल बायो डायवर्सिटी फ्रेमवर्क” थीम के तहत किया जा रहा है। इसके अन्तर्गत मध्य प्रदेश की जैव विविधता व विशेष रूप से सर्वाधिक आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र डिंडोरी की जैव विविधता की प्रस्तुति 140 देशों के वैश्विक
सम्मेलन में प्रस्तुति की गई।

इसकी शानदार प्रस्तुति हेतु बैगा आदिवासी महिला कु. लहरी बाई पड़िया ग्राम सिलपिड़ी ग्राम पंचायत चांड़ा विकास खण्ड बजाग जिला डिंडोरी द्वारा माइनर मिलैट (कोदों, कुटकी,सावां, कंगनी एवं चीना रागी,) के लोकल किस्मों के बीजों का संग्रहण, संवर्धन व संरक्षण कर विलुप्त हो रही किस्मों को किसानो के बीच पुन: बीज वितरण कर इन विलुप्त हो रही प्रजातियों को बचाने का अमूल्य कार्य कर रही है। डॉ श्रीवास ने बतलाया कि उक्त अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में 140 देशों के लगभग 500 वैज्ञानिकों ने भाग लिया और अपनी अपनी प्रस्तुति दी मध्य प्रदेश की ओर से प्रतिनिधित्व करने जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय के क्षेत्रीय कृषि अनुसंधान केन्द्र डिंडोरी की टीम को डाॅ डी एन श्रीवास के नेतृत्व में भेजा गया था, जहां डाॅ डी एन श्रीवास को शानदार उपलब्धि प्रस्तुति के लिए टीम सहित सम्मानित कर पुरुस्कृत किया गया।

डॉ श्रीवास ने बताया कि इस वैश्विक पादप संधि का उद्देश फसलों की विविधता में किसानों और स्थानीय समुदायों को मान्यता देना है।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000