सीनियर मतदाताओं का किया गया सम्मान
जनपथ टुडे, डिंडौरी, 1 अक्टूबर 2022, भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिले के सीनियर और सौ वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं को जिला प्रशासन द्वारा शनिवार को घर घर जाकर सम्मानित किया गया। इसी क्रम में जिला मुख्यालय निवासी कोमल चंद जैन का सीनियर मतदाता होने पर घर पहुंचकर एसडीएम डिंडौरी बलवीर रमण द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस दौरान निर्वाचन शाखा से राकेश अवधिया भी मौजूद रहे।
गौरतलब है कि अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर शनिवार को 100 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं को सम्मानित करने की पहल की जा रही है। जिले भर में कुल 28 वृद्ध हैं, जो शतायु के रूप में चिन्हित किए गए हैं। जिले के मेहंदवानी जनपद क्षेत्र में सबसे अधिक 12 मतदाता सौ वर्ष से अधिक उम्र के है।वहीं जिले के शहपुरा तहसील में 9, मेहंदवानी 12, अमरपुर, डिंडौरी और समनापुर क्षेत्र में दो- दो वृद्धजन और करंजिया में एक वृद्ध 100 वर्ष से अधिक उम्र के चिंहित किए गए हैं।
जानकारी में बताया गया कि बजाग जनपद क्षेत्र में 100 वर्ष से अधिक उम्र का कोई भी मतदाता नहीं है।