ग्राम पंचायातों से LCD TV चोरी करने वाला गिरोह गिरफ्तार

Listen to this article

कोतवाली पुलिस को मिली कामयाबी

जनपथ टुडे, डिंडोरी, कोतवाली थानांतर्गत अलग अलग ग्राम पंचायत भवन से महंगी LCD TV और अन्य उपकरण चोरी करने वाले पांच सदस्यीय गिरोह को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।मुखबिर की सूचना पर मंगलवार की रात मंडला बस स्टैंड पर घेराबंदी करके पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लिया और कड़ी पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है।पुलिस ने चोरी का सामान खरीदने वाले दुकानदार और चोरों को वाहन मुहैया कराने वाले व्यक्ति भी गिरफ्तार किया है।

गौरतलब है कि SP संजय सिंह द्वारा थाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायतो में लगातार हो रही टीवी चोरियों की घटनाओं को गंभीरता से लेते हये टीम गठित की गई थी।जिसके तारतम्य में कोतवाली पुलिस द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जगन्नाथ मरकाम एवं SDOP आकांक्षा उपाध्याय के निर्देशन पर कोतवाली पुलिस ने वारदातों का खुलासा करते हुये आरोपियों को गिरफ्तार किया है और इनके कब्जे से चोरी के गैस सिलेंडर, इन्वर्टर, बैटरी, सीपीयू, प्रिंटर इत्यादि सामग्री जप्त की गई है।इसके साथ ही वारदातों को अंजाम देने के दौरान उपयोग की गई आटो क्रमांक MP 52 R 0934 भी जप्त की गई है।गौरतलब है कि 2 अगस्त को प्राथमिक शाला भोंदूटोला पुरानी डिण्डौरी से 03 LPG सिलेंडर,1 जुलाई को डाइट भवन रहंगी से इंटेक्स कंपनी की 65 इंच की LCD TV एल0सी0डी0,6 अक्टूबर को ग्राम पंचायत भवन कूडा से इनवेटर, प्रिंटर, बैटरी, थंम मशीन, सीपीयू, दिनांक 16 अक्टूबर को ग्राम पंचायत भवन किसलपुरी से 43 इंच एलजी कंपनी की एलसीडी टीव्ही एवं दिनांक 18 अक्टूबर को माध्यमिक शाला धनवासी से एक 43 इंच एलजी कंपनी की एलसीडी टीव्ही अज्ञात आरोपीगणों द्वारा चोरी की शिकायत दर्ज धारा 457,380,411, 413,120 के तहत दर्ज की गई थी।विवेचना के दौरान पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मंगलवार की रात सूरज बर्मन पिता घिसला प्रसाद बर्मन उम्र 26 साल निवासी केवलारी थाना डिण्डौरी हाल वार्ड क्रामक 15 पुरानी डिण्डौरी थाना डिण्डौरी, दिलीप उर्फ बैगा पिता लामू सिंह सैयात जाति गोंड उम्र 19 साल निवासी निगवानी, सुनील यादव पिता राहुल यादव जाति अहीर उम्र 21 साल निवासी देवकरा गोपालपुर को हिरासत में लिया और पूछताछ के दौरान साफ हो गया कि सभी वारदातों में तीनों शामिल थे और आरोपियों ने चोरी की सामग्री रमेश पारासर जाति राठोर उम्र 35 साल निवासी पुरानी डिंडोरी को बेची थी।पुलिस ने चोरों का सहयोग करने के जुर्म में ऑटो मालिक अकबर खान पिता शाबिर अली खान जाति मुसलमान उम्र 47 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 04 मस्जिद मोहल्ला को भी गिरफ्तार किया है।इनकी निशानदेही पर एक इंटेक्स कंपनी की एलसीडी टीव्ही 65 इंच कीमती 85000 रूपया, एक एलजी कंपनी की एलसीडी टीव्ही 43 इंच कीमती 50000 रूपया, एक एलजी कंपनी की एलसीडी टीव्ही 43 इंच कीमती 49500 रूपया, एवं तीन गेस सिलेंडर कीमती 9000 रूपया, 01 इन्वेटर, 01 बैटरी, 01 प्रिंटर, सीपीयू), थम मशीन जुमला कीमती 72000/00 रूपये एक आटो वाहन कुल 4 लाख 15 हजार 500 का सामान जप्त किया गया है।कार्रवाई को अंजाम देने में प्रभारी भूपेन्द्र सिंह केन्द्रो, सउनि मुकेश बैरागी, चंद्रशेखर चौबे, सुधीर पटेल, प्रधान आरक्षक कृष्ण कुमार श्रीवास, कृष्ण कुमार मरावी, कृष्ण पाल सिहं, हरनाम सिंह, राजाराम आर्मो,कमलेश मरावी, आरक्षक अजय यादव, संदीप साहू, विकास सूर्या की सराहनीय भूमिका रही।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000