
डिंडोरी : नगर परिषद अध्यक्ष सहित कांग्रेस के पार्षदों का शपथ ग्रहण संपन्न
जनपथ टुडे, डिण्डोरी, 20 अक्टूबर 2022, नगर परिषद डिंडोरी का शपथ ग्रहण समारोह किशोरी गार्डन में सम्पन्न हुआ। महंत श्री मनोहर पूरी जी महाराज के सान्निध्य में नगर परिषद की नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्रीमती सुनीता सारस सहित कांग्रेस के पार्षद रितेश जैन, रूपाली जैन, रजनीश राय, ज्योतिरादित्य भलावी, राजेश पाराशर ने शपथ ग्रहण की।
जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष वीरेन्द्र बिहारी शुक्ला, जिला पंचायत अध्यक्ष रुदेश परस्ते, उपाध्यक्ष अंजू ब्यौहार, प्रदेश प्रतिनिधि रमेश राजपाल, पूर्व विधायक डॉ नन्हे सिंह, पौराणिक गयाधर बड़गैंया, जिला पंचायत सदस्य हीरा परस्ते, शिवराज ठाकुर, वैभव कृष्ण परस्ते सहित वरिष्ठ कांग्रेसियों की मंच पर मौजूदगी रही।
विधायक गुट और भाजपा पार्षदों ने कार्यक्रम से बनाई दूरी
आयोजित शपथ ग्रहण कार्यक्रम में कांग्रेस विधायक ओमकार सिंह मरकाम और उनके समर्थकों का उपस्थित नहीं होना चर्चा का विषय रहा। वहीं नव निर्वाचित भाजपा पार्षद भी कार्यक्रम में नहीं आए। नगर परिषद द्वारा आयोजन को लेकर पहले ही हाथ खड़े कर दिए गए थे। बताया जाता है कि अध्यक्ष सुनीता सारस द्वारा अपने स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जबकि परंपरा अनुसार अब तक शपथ ग्रहण का आयोजन परिषद द्वारा किए जाने की परंपरा रही है। किन्तु इस बार नगर परिषद के अधिकारी कर्मचारी आयोजन में शामिल होने तक नहीं पहुंचे और नगर परिषद के शपथ ग्रहण का औपचारिक आयोजन संपन्न हुआ। आयोजन में बड़ी संख्या में पत्रकारगण उपस्थित रहे।