विकास मिश्रा डिंडोरी जिले के नए कलेक्टर बनाए गए

Listen to this article

जिले में संचालित शासन की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाना पहली प्राथमिकता, डिंडोरी को विकास का मॉडल बनाने का संकल्प

जनपथ टुडे डिंडोरी 9 नवंबर 2022 (प्रकाश मिश्रा)- भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2013 बैच के अधिकारी विकास मिश्रा ने बुधवार को सुबह शुभ मुहूर्त में डिंडोरी जिला कलेक्टर का पदभार ग्रहण कर लिया है। कलेक्टोरेट सभाकक्ष में स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में नवागत कलेक्टर ने निर्वाचन प्रक्रिया में फोटो युक्त मतदाता सूची के पुनरीक्षण तथा नए मतदाताओं का नाम जोड़ने संबंधी जानकारी रखी, वही पत्रकारों से रूबरू होते हुए कहा कि जिले में संचालित योजनाओं तथा अन्य प्रशासनिक कार्यों को सहजता के साथ आगे बढ़ाने के लिए सबका सहयोग जरूरी है।

नवागत कलेक्टर विकास मिश्रा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उनकी प्राथमिकता होगी कि शासन की योजनाएँ आमजनों तक पहुंचे और डिंडोरी जिले को विकास का मॉडल बना सकें। सभा कक्ष में बैठक के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अरुण विश्वकर्मा, अपर कलेक्टर रजनी वर्मा, डिंडोरी एसडीएम बलवीर रमन ,डिंडोरी तहसीलदार बिशन सिंह ठाकुर सहित जनप्रतिनिधि एवं मीडिया के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000