नर्मदा परिक्रमावासियों की सेवाकर गनी खान ने की मिशाल पेश

Listen to this article

संध्या आरती की व्यवस्था और जलपान कराकर दिया सामाजिक समरसता का परिचय

जनपथ टुडे, डिंडोरी, 6 दिसंबर 2022, सोमवार की देर शाम अमरकंटक से निकले परिक्रमावासीयों का जत्था सोमवार की देर शाम करंजिया पहुंचा, शाम ढलने के साथ मा नर्मदा की संध्या आरती और पूजा करने का समय था जिसके लिए वे एक साफ सुथरे स्थान की तलाश कर रहे थे। वहीं बाजार में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने उन्हें गनी खान की दुकान के सामने टीन शेड दिखाई दिया जिसके नीचे पूजा अर्चना की जा सकती थी। उन्होंने फुटवियर दुकान के संचालक और जनपथ टुडे के क्षेत्रीय प्रतिनिधि गनी भाई से यहां पूजा अर्चना करने हेतु सहमति मांगी। जिस पर गनी खान ने न सिर्फ उन्हें स्वीकृति दी बल्कि स्थान पर साफ सफाई कर सभी के बैठने की उचित व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था आदि की और तब सभी परिक्रमावासियों ने जिनकी संख्या 65 के करीब थी, सभी ने संध्या आरती की इसके बाद गनी खान के साथ आसपास के सभी दुकानदारों ने परिक्रमावासी को आदरपूर्वक जल पान करवाया और नर्मदा भक्तो का आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस तरह नर्मदा के उद्गम स्थल के सबसे करीब बसे छोटे से कस्बे करंजिया में गनी भाई ने सर्वधर्म सद्भाव की एक मिशाल पेश की जो इस जिले और क्षेत्र की पहचान है जहां धर्म और श्रद्धा शांति के प्रतीक है। गनी खान “जनपथ टुडे” परिवार के सदस्य है वे सामाजिक धार्मिक और सहयोग के कार्यों के लिए क्षेत्र में जाने जाते है।

 

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000