18 दिन बाद मदर टेरेसा स्कूल प्रशासन जागा
22 नवम्बर की घटना की शनिवार को होगी जांच
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 9 दिसंबर 2022, डिंडोरी के जाने माने निजी स्कूल मदर टेरेसा में पिछले 22 नवम्बर को केजी क्लास के बच्चों के बीच हुई मारपीट के मामले में जब अभिभावक को घंटों इंतजार करवाए जाने के बाद भी स्कूल प्रबन्धन न तो उनसे मिलने तैयार हुआ और न ही पालक की शिकायत सुनने, कार्यवाही को तैयार हुआ तब अभिभावक द्वारा संस्था के वरिष्ठ पदाधिकारियों से जबलपुर बात की गई वहां से भी कोई संतोषजनक जवाब न मिलने पर उन्होंने अपने बच्चे का अन्य स्कूल में दाखिला करवा दिया गया।
घटना के लगभग 18 दिन बाद स्कूल के प्रबन्धक ने उक्त मामले में जांच करवाने के लिए पांच सदस्यीय टीम गठित की है और जांच हेतु 9 दिसंबर को जुगल किशोर मिश्रा को जांच में उपस्थित होने के लिए कहां गया है। जिसपर बालक के अभिभावक जुगल किशोर मिश्रा का कहना है कि घटना के समय जब स्कूल किसी तरह की चर्चा करने तैयार नहीं था जिससे परेशान और बच्चे की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उन्होंने बच्चे का स्कूल ही बदल दिया अब उक्त मामले की जांच का उनके लिए कोई अर्थ ही नहीं है और उन्हें किसी निष्पक्ष कार्यवाही की अब आशा भी नहीं है। शाला की अध्यक्ष ने अभिभावक को जांच में शामिल होने बुलाया है किन्तु पत्र में जांच का विषय स्पष्ट नहीं है वे मारपीट की घटना की जांच करवा रहे है या प्रबन्धन कि निष्क्रियता की! उक्त अभिभावक की शिकायत बच्चों की सुरक्षा, देखरेख और प्रबन्धन की हठधर्मिता को लेकर थी। क्या स्कूल प्रबन्धन द्वारा गठित टीम प्रबन्धन की मनमानी और निष्क्रियता की जांच करेगी, प्रबन्धन के खिलाफ कार्यवाही की जावेगी, यह सवाल सभी अभिभावकों के मन में। खैर आगे जो भी हो पर फिलहाल मदर टेरेसा स्कूल प्रबन्धन घटना के 18 दिनों के बाद जागा जिसे मीडिया की उपलब्धि भले माना जा सकता।