जनपद CEO ने उपयंत्री मुकेश पटैल, प्रभारी सचिव और GRS की संविदा समाप्ति की अनुसंशा की

Listen to this article

सबसे पहले “जनपथ टुडे” ने उजागर किया था मामला

ग्राम पंचायत भुरका का मामला

https://janpathtoday.com/?p=39142https://janpathtoday.com/?p=39142जनपद टुडे, डिंडोरी, 24 दिसंबर 2022, मनरेगा अन्तर्गत कराए जा रहे निर्माण कार्यों में गड़बड़ी और भ्रष्टाचार वैसे तो जिले में आम बात है। पंचायतों में खुलकर चल रहे भ्रष्टाचार को अब तक संरक्षण मिलता रहा है जिसके चलते बैखौफ होकर पंचायतों में भ्रष्टाचारी हो रहा था। सीईओ, जनपद पंचायत, मेहंदवानी चेतना पाटिल ने इसी तरह के एक मामले में जांच के उपरांत उपयंत्री मुकेश पटैल और अमर सिंह परस्ते रोजगार सहायक तथा प्रभारी सचिव की संविदा सेवा समाप्ति की अनुसंशा करते हुए जिला पंचायत को पत्र भेजा है, जिसके बाद जिले भर में हड़कंप मच गया है और भ्रष्टाचार में लिप्त सरपंच, सचिव, रोजगार सहायक सहित सब इंजीनियर्स सकते में है।
बता दे की मेहंदवानी जनपद अन्तर्गत ग्राम पंचायत भुरका में मनरेगा अन्तर्गत चेक डैम निर्माण के नाम पर जमकर खेल खेला गया गुणवत्ताहीन निर्माण कार्य कराकर लाखों रुपए की शासकीय राशि की होली खेली गई। अनुपयुक्त स्थल पर मनमाने निर्माण कार्य कर राशि आहरित कर ली गई। इस संबंध में “जनपद टुडे” ने ग्राम पंचायत भुरका के कई स्टाप डैम और चैक डेम के निर्माण कार्यों के खुलासा किया था। इसी क्रम में बंदरा बैगानाला बग्ली बगली में 12 लाख रुपए की लागत से निर्मित चैक डैम की घटिया गुणवत्ता और साइड वाल बनाए बिना पूरी राशि का आहरण किए जाने की ख़बर 16 जुलाई 2022, को प्रमुखता से प्रकाशित की गई थी और इस संबंध में जनपद सीईओ सहित मनरेगा के अधिकारियों से लगातार जांच कर दोषियों के विरूद्ध कार्यवाही की मांग की जाती रही। उक्त मामले में जांच के बाद वित्तीय अनियमितता प्रमाणित पाई गई और “जनपथ टुडे” की खबर के तत्व प्रमाणित पाए गए, जिसके चलते 23 दिसंबर को जनपद पंचायत, मेहंदवानी द्वारा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, डिंडोरी को पत्र कमांक / 2713/ज.प./22 के द्वारा मनरेगा योजना अंतर्गत बदरा बैगानाला बगली ग्राम पंचायत भुरका के चैक डेम निर्माण पर भारी भ्रष्टाचार किये जाने के संबंध में जांच प्रतिवेदन का हवाला देते हुए ग्राम रोजगार सहायक अमरसिंह परस्ते (प्रभारी सचिव ) एवं उपयंत्री मुकेश पटैल की संविदा समाप्ति की कार्यवाही किए जाने की अनुसंशा की गई है।
जनपद पंचायत द्वारा जारी पत्र के अनुसार ग्राम पंचायत भुरका के बंदरा बैगानाला बगली के चैक डेम निर्माण पर डेम के किनारे साईड वाल का निर्माण नहीं किया गया है। इसके साथ ही चैक डेम निर्माण पर घटिया स्तर का निर्माण कार्य किया गया है । इस कार्यालय के पत्र क्रमांक- 2157 / ज०प०/ पं० / 22 मेहदवानी दिनांक 24.8.22 द्वारा शिकायत की जांच हेतु सहायक यंत्री मनरेगा जनपद पंचायत मेहदवानी को दिया गया। सहायक यंत्री एच०एस०परस्ते जनपद पंचायत मेहदवानी द्वारा दिनांक 21.10.22 को जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया है। जिसके आधार पर निर्माण कार्य की प्रशासकीय स्वीकृति 1211668/-रू. पाई गई जिसके विरूद्ध कार्य पर कुल व्यय 1063132/- रू. किया जाना पाया गया। जिसमें मजदूरी पर 221748/- रू० एवं सामग्री पर 841384/-रू. किया जाना पाया गया निर्माण कार्य की गुणवत्ता संतोषजनक है। चैक डेम के बायी तरफ की साईड वॉल नहीं बनाई गई है। चैक डेम की नीचे साईड की एप्रोन में 50 सेन्टीमीटर चौडाई में कांकीट बह चुकी है। जिसके नीचे पत्थर दिखाई दे रहे हैं। पूर्व सरपंच एवं प्रभारी सचिव द्वारा बताया गया कि मजदूरों के द्वारा बड़े बोल्डरों को खोदना संभव नहीं था। जिससे कॉक्रीट उस जगह पर कम मोटी थी जो अतिवृष्टि में पतली काकीट पानी में बह चुकी है तथा उक्त स्थान पर प्राकृतिक रूप से झरना लग गये हैं। अभिलेखों का अवलोकन किया गया जिसमें यह पाया गया कि उक्त निर्माण कार्य की स्वीकृत राशि 1242010 /- रू० है जिसमें से सामग्री हेतु 981425/-रू0 एवं मजदूरी पर 221748 / रू० कुल राशि 1203173/-रू. के देयक तत्कालीन सरपंच सुम्मतसिंह, प्रभारी सचिव अमरसिंह परस्ते (रोजगार सहायक ) एवं उपयंत्री मुकेश पटैल द्वारा प्रस्तुत किये गये। जिसमें से मजदूरी राशि 221748/ रू० एवं सामग्री पर 830525/- रू. कुल राशि 1052273 /- रू० का भुगतान किया जा चुका है।

ग्राम पंचायत भुरका में दिनांक 22.11.22 को भ्रमण के दौरान स्थल निरीक्षण किया गया जिसमें पाया गया कि डेम पर साईड वॉल नहीं बनाई गई है तथा जगह-जगह से पानी का रिसाव हो रहा है। पंचायत से कार्य की मूल्यांकन पुस्तिका, ड्राईंग, एवं प्राक्कलन की मांग की गई। प्रभारी सचिव अमरसिंह परस्ते द्वारा मौखिक रूप से बताया गया कि उक्त दस्तावेज कार्यालय में उपलब्ध नहीं है । इससे स्पष्ट होता है कि प्रक्कलन अनुसार निर्माण कार्य नहीं कराये जाने के बावजूद स्वीकृत निर्माण कार्य की लगभग पूर्ण राशि भुगतान हेतु देयक तत्कालीन सरपंच सुम्मतसिंह, प्रभारी सचिव अमरसिंह (रोजगार सहायक ) एवं उपयंत्री मुकेश पटेल द्वारा प्रस्तुत किये गये हैं ।

प्रथम दृष्टया प्रतीत होता है कि तत्कालीन सरपंच सुम्मतसिंह, प्रभारी सचिव अमरसिंह परस्ते (रोजगार सहायक ) एवं उपयंत्री मुकेश पटैल द्वारा प्राक्कलन अनुसार कार्य पूर्ण न होने के बावजूद राशि 1242010/- रू० निर्माण कार्य में भुगतान किये जाने हेतु देयक प्रस्तुत कर अनुचित वित्तीय लाभ प्राप्त किया जाना प्रतीत होता है। जो कि गंभीर वित्तीय अनियमितता का द्योतक है ।

अतः उक्त निर्माण कार्य में की गई वित्तीय अनियमितता को दृष्टिगत रखते हुए कार्य का तकनीकी विशेषज्ञ से पुर्नमूल्यांकन करवाने का कष्ट करें, जिससे सबंधित सरपंच, प्रभारी सचिव एवं उपयंत्री से मनरेगा योजना अंतर्गत भुगतान की गई राशि की वसूली का ऑकलन किया जा सके तथा अतिरिक्त राशि भुगतान करावाये जाने के प्रयास में वित्तीय अनियमितता मानते हुए ग्राम रोजगार सहायक अमरसिंह परस्ते (प्रभारी सचिव ) एवं उपयंत्री मुकेश पटैल की संविदा समाप्ति की कार्यवाही की जावे ।

जनपद पंचायत द्वारा उक्त पत्र की प्रतिलिपि जिला कलेक्टर डिण्डौरी, विकासखंड स्त्रोत समन्वयक जनपद पंचायत मेहदवानी सहित
सहायक लेखा अधिकारी मनरेगा ज०पं० मेहदवानी को भी सूचनार्थ तथा कार्यवाही हेतु भेजी गई है।

जल्द हो सकती है दोषियों पर कार्यवाही

सीईओ जनपद पंचायत मेहंदवानी द्वारा उक्त मामले में विधिवत जांच करवाकर जांच प्रतिवेदन के आधार पर उक्त जिम्मेदार व्यक्तियों को वित्तीय अनियमितता का दोषी पाए जाने की पुष्टि के आधार पर इनकी संविदा सेवा समाप्ति की अनुसंशा सीईओ जिला पंचायत डिंडोरी से की है। जानकारों के अनुसार उक्त पत्र के आधार पर दोषी कर्मचारी यों के विरूद्ध शीघ्र ही जिला पंचायत द्वारा कार्यवाही की जाना संभव है। इस कार्यवाही के होने से जिले में खुलेआम जारी भ्रष्टाचार के मामलों में थोड़ा बहुत अंकुश लगने की उम्मीद आमजन को भी है।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000