पत्रकारों ने एसडीएम और भाजपा जिला अध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन
कलेक्टर की प्रेसवार्ता का पत्रकारों ने किया बहिष्कार
जिला प्रशासन और शासन के कार्यक्रमों की खबरों का करेगे बहिष्कार : बैठक में लिया गया निर्णय
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 21 जनवरी 23, शुक्रवार दिनांक 20 जनवरी 23, को कार्यालय कलेक्टर के सभागार में कलेक्टर डिण्डौरी विकास मिश्रा द्वारा शासकीय योजनाओं के विषय में चर्चा हेतु पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया था। पत्रकार वार्ता के दौरान कलेक्टर के द्वारा उपस्थित पत्रकारों के सामने अमर्यादित भाषाशैली का प्रयोग किया। जिला कलेक्टर द्वारा शासकीय अमले को निर्देश दिए गए है कि राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस पर किसी भी तरह का शुभकामना संदेश कोई भी अधिकारी कर्मचारी मीडिया को नहीं देगा। उक्त विषय पर चर्चा करते हुए कलेक्टर ने स्पष्ट शब्दों में यह भी कहा की सरकारी कार्यक्रम में पत्रकारों को आने की आवश्यकता नहीं है, आपकों बुलाता कौन है?? कलेक्टर के इस तुगलकी फरमान से क्षुब्द होकर जिले के सभी पत्रकारों ने प्रेसवार्ता का बहिष्कार कर, पत्रकार भवन में बैठक कर सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया कि वह शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं सहित प्रशासनिक खबरों व राजनैतिक दल भाजपा की खबरों का बहिष्कार करेंगे।
इस विषय पर आक्रोशित पत्रकारों द्वारा शनिवार को जिला कलेक्ट्रेट पहुंचकर राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया गया। एसडीएम बलबीर रमण को ज्ञापन दिए जाने के सभी पत्रकारों ने ज्ञापन की प्रति भाजपा कार्यालय में जिला अध्यक्ष अवध राज बिलैया को देते हुए आक्रोश व्यक्त किया। जिला कलेक्टर द्वारा पत्रकारों की अपेक्षा और अमर्यादित भाषा से जिले के पत्रकारों में आक्रोश व्याप्त है। भाजपा जिला अध्यक्ष द्वारा जिले के पत्रकारों की बात मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष तक पहुंचाने एवं सामंजस्य की स्थिति बनाए जाने जा आश्वासन दिया गया। इस दौरान पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष नरेंद्र राजपूत, जय सिंह मरावी उपस्थित थे।
पत्रकार आशीष शुक्ला, सुरेन्द्र सोनी, पियूष उपाध्याय, नीरज श्रीवास्तव, रामप्रकाश मिश्रा, राजेश विश्वकर्मा, दीपक ताम्रकार, नीरज श्रीवास, बंदना मानिकपुरी, पंकज शुक्ला, दीपक नामदेव, रविराज बिलैया, चेतराम राजपूत, आरके नागेश्वर, असगर भाईजान, प्रदीप राजपूत, सुनील तिवारी, आशीष जोशी, योगेन्द्र बर्मन, आशीष वैश्य, लियाकत अली, रफीक खान, संतोष राठौर,
मज्जू खान, नीलमणि, मुकेश बैरागी, धर्मेन्द्र मानिकपुरी, करण गुप्ता, अजय लोरिया, अमित साहू, प्रमोद पड़वार, सतीश बघेल, राकेश मिश्रा, भीमसेन ठाकुर, सुशील ठाकुर, ओमप्रकाश परस्ते, अमन खान, कमलाकांत पांडे, संतोष सिंह राठौर, कमलेश पाठक, दुर्गेश साहू, राम सहाय मर्दन, नन्द किशोर ठाकुर, सहित बड़ी संख्या में पत्रकार उपस्थित रहे।
#Journalists gave memorandum to SDM and BJP district president
# Journalists boycotted the press conference of Dindori Collector Vikas Mishra
#Journalists will boycott administrative news and political parties BJP news including public welfare schemes of the government
#Journalists gave memorandum to the Governor
#Journalists gave memorandum to SDM