दो बच्चों की सड़क पर लाश, मौके पर देखा तो मृत मिले 2 पिल्ले, दो घण्टे हलकान रही पुलिस

Listen to this article

फ़र्ज़ी कॉल से DIAL 100 और 181 परेशान

जनपथ टुडे, डिंडोरी, 22 जनवरी 23, जनता की सुविधा के लिये संचालित DIAL 100 और 181 सेवा को फ़र्ज़ी कॉल और शिकायतों ने परेशान कर रखा है। इनके निराकरण में पुलिस भी हलकान हो रही है। ऐसा ही मामला रविवार को सिटी कोतवाली अंतर्गत सामने आया है।जानकारी के मुताबिक मंडला मार्ग पर रहंगी गांव में दो बच्चों की लाश पड़े होने की सूचना डायल 100 को मिली थी। किसी अनजान वारदात की आशंका के मद्देनजर कोतवाली अमला फौरन मौके पर पहुंचा और कथित बच्चों की लाश की तलाश शुरू कर दी, लेकिन बहुत देर तक सफलता नही मिलने पर Police ने डायल 100 में coll के जरिये सूचना देने वाले कि तस्दीक की और उसके पास पहुंच कर लाशों के विषय मे जानकारी लेनी शुरू की, तो पुलिस के होश फाख्ता हो गये। मालूम हुआ कि सूचनाकर्ता सुरेंद्र बघेल ने शराब के नशे में अपने दो बच्चों की लाश की जानकारी दी थी। जबकि मौके पर मुख्यमार्ग में कुत्ता के दो पिल्ले किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आकर मृत हो गये थे।लेकिन सूचनाकर्ता सुरेंद्र पिता गोविंद दास बघेल ने अपने बच्चों के मरने की सूचना देकर पुलिस को हलाकान कर दिया था। अपनी सनक में सुरेंद्र ने DAIL 100 के साथ CM हेल्पलाइन 181 में भी शिकायत दर्ज करवा दी थी। सूचना से घबराई पुलिस ने स्थिति स्पष्ट होने के बाद राहत की सांस ली और फर्जी सूचनाकर्ता को कोतवाली ले आई है। इस दौरान ASI मुकेश बैरागी,सुधीर पटेल,आरक्षक विकास सूर्या और डायल 100 सेवा से मेजर राजाराम आर्मो,पायलट आबाद अली मौजूद रहे।

गौरतलब है कि 181 और 100 सेवा का लोग नाजायज फायदा उठा रहे हैं। जिससे संबंधित अमला वेवजह परेशान होता है। हालांकि फ़र्ज़ी शिकायत और सूचना पर कार्रवाई का भी प्रावधान है। जिसका उपयोग अब जरूरी हो गया है।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000