मां रेवा की भव्य शोभायात्रा उत्साह और उमंग का अदभुत संगम
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 27 जनवरी 23, ( प्रकाश मिश्रा) जिला मुख्यालय में मां नर्मदा जन्मोत्सव के 1 दिन पूर्व शुक्रवार 27 जनवरी को मां रेवा की प्रतिमाओं की भव्य शोभायात्रा ढोल नगाड़ों के साथ निकाली गई। हजारों की संख्या में मौजूद महिला पुरुष बच्चे बुजुर्ग सभी माता के भक्ति में झूमते और नाचते नजर आए। शोभायात्रा के दौरान भगवान श्री राम की मनोरम झांकी से सजा सुंदर रथ और मां नर्मदा की प्रतिमाओं की झांकी नगरवासियों को मंत्रमुग्ध करती रही जिनके दर्शन पाकर आम जनों ने पुण्य लाभ कमाया।
ज्ञात हो कि मां नर्मदा के उद्गम स्थल अमरकंटक के बाद डिंडोरी पहला बड़ा पड़ाव है जहां माई नर्मदा के विराट स्वरूप के दर्शन होते हैं और यही वजह है कि नगर में मां नर्मदा जयंती बड़े ही धूमधाम और उल्लास के साथ मनाई जाती है ।
जिला प्रशासन और नगरी प्रशासन ने की समारोह को लेकर तैयारियां पूर्ण
नर्मदा जयंती 28 जनवरी को मनाई जानी है जिसकी पूर्व तैयारियां बड़े जोर से उत्साह के साथ की गई है। समाजसेवी संस्थाओं और माता के भक्तों के साथ साथ जिला प्रशासन ने भी समारोह को भव्यता प्रदान करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी है।
नगर के मध्य जीवन रेखा के रूप में प्रवाहित हो रही पुण्य सलिला मां नर्मदा के दोनों तट बहुत ही आकर्षक तरीकों से सुसज्जित किए गए हैं। सुरक्षा की दृष्टि से सभी महत्वपूर्ण कदम जिला प्रशासन और नगरी प्रशासन की ओर से उठाए गए हैं। आम लोगों को नर्मदा जयंती में किसी तरह की परेशानी ना हो इसके लिए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस बल जगह जगह पर तैनात किए जाने के लिए निर्देश जारी किए है। ज्ञात हो कि नर्मदा जयंती में बड़ी संख्या में लोगों का सैलाब नगर मुख्यालय में उमड़ता है आम जनता की सहूलियत के लिए सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रहेगी।