प्रदेश में पॉलिटिकल इमरजेंसी- मुख्यमंत्री ने विधायको को भोपाल बुलाया
सभी मंत्रियों की लगी ड्यूटी
जनपथ टुडे, मार्च 06, 2020
भोपाल। मध्यप्रदेश में पॉलिटिकल इमरजेंसी शुरू हो गई है। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को भोपाल बुलाने के बाद मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कांग्रेस एवं सभी सहयोगी विधायकों को भोपाल बुला लिया है। सीएम कमलनाथ ने सभी मंत्रियों को निर्देशित किया है कि वह भोपाल में रहे। किसी भी सूरत में राजधानी से बाहर न जाएं। मंत्रियों के बीच विधायकों का बंटवारा किया गया है, ताकि सभी विधायकों पर नजर रखी जा सके।
कमलनाथ ने अपने घर पर कैबिनेट मीटिंग बुलाई
स्थिति कितनी चिंताजनक है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कैबिनेट मीटिंग का आयोजन भी अपने घर पर ही किया। वह मंत्रालय तक नहीं गए। कैबिनेट मीटिंग में बसपा से निष्कासित विधायक रामबाई भी मौजूद थीं। बताया जा रहा है कि बैठक में मंत्रिमंडल विस्तार पर चर्चा की गई। माना यह भी जा रहा है कि लंबे अरसे से मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने की बात कह रही रामबाई को मंत्री बनाया जा सकता है।
भाजपा नेताओं की बैठक दिल्ली में
कैबिनेट मीटिंग और दिग्विजय से मुलाकात के बाद कमलनाथ ने कहा कि यहां के नेता बिकाऊ नहीं हैं, वे सिद्धांतों और सेवा की राजनीति करते हैं। उधर, कांग्रेस की रणनीति का जवाब देने के लिए दिल्ली में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के आवास पर मध्य प्रदेश को लेकर भाजपा नेताओं की बैठक चल रही है। इसमें शिवराज सिंह चौहान, नरोत्तम मिश्रा, प्रह्लाद पटेल, धर्मेंद्र प्रधान और गोपाल भार्गव मौजूद हैं। इस बीच, 3 दिन से लापता निर्दलीय विधायक शेरा ने कमलनाथ से फोन पर बातचीत की। वे बेंगलुरु से भोपाल वापस आ रहे हैं और मुख्यमंत्री से मिलेंगे।
प्रदेश में सियासी ड्रामा आज
कमलनाथ ने कैबिनेट की बैठक ली, सभी विधायकों को भोपाल बुलाया। दिल्ली में तोमर के घर भाजपा नेताओं की बैठक जारी। भाजपा विधायक पीएल तंतुवाय के गायब होने की खबरें आईं। दोपहर में वे सामने आए और कहा- मेरा फोन बंद था, गायब नहीं हुआ।