जिले में सिंधी समाज ने धूमधाम से मनाया भगवान झूलेलाल का जन्म उत्सव

Listen to this article

डिंडोरी और शहपुरा में सिंधी समाज द्वारा आयोजित धर्मिक कार्यक्रम

जनपथ टुडे, डिंडोरी, 23 मार्च 2023, जिले में परम्परागत तरीके से इस वर्ष भी सिंधी समाज के द्वारा धूमधाम से भगवान झूलेलाल का जन्मोत्सव मनाया गया। जिले के शहपुरा और डिंडोरी नगर में सिंधी समाज ने भगवान झूलेलाल के जन्मोत्सव के अवसर पर विभिन्न धार्मिक एवं सांस्कृतिक आयोजन किए, जिसमें सिंधी समाज के सभी परिवारजन उपस्थित रहे।

जिला मुख्यालय में नर्मदा गंज स्थित सिंधी समाज गुरुद्वारे में झूलेलाल पर्व के 1 दिन पहले समाज की महिलाओं और बच्चों के द्वारा शाम 4:00 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया एवं रात्रि 9:00 बजे से गुरुद्वारे साहिब में भजन कीर्तन का आयोजन कर जन्मोत्सव मनाया गया। पर्व के दिन समाज के सिंधी समाज के युवा मंडल के द्वारा वाहन रैली निकाली गई जो गुरुद्वारे साहिब से प्रारंभ होकर नगर के मुख्य मार्ग से होते हुए पुरानी डिंडोरी मंडला बस स्टैंड से होते हुए नगर के मुख्य मार्ग से सुबखार, कॉलेज तिराहा, नर्मदा तट होते हुए गुरुद्वारे में समाप्त हुई। इस दौरान वाहन रैली का स्वागत जगह-जगह किया गया।दोपहर 12:00 बजे से गुरुद्वारे साहिब में भाई साहब जय कुमार उदासी के द्वारा पूजन कराया गया इसके पश्चात दोपहर 1:00 बजे से लंगर का आयोजन किया गया, जिसमें सिंधी समाज के लोगों के साथ-साथ नगर के सभी लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। शाम 5:00 बजे सिंधी समाज के लोगों के द्वारा भव्य शोभायात्रा एवं झांकी बैंड बाजे के साथ निकाली गई जो नगर के मुख्य मार्ग से होते हुए नर्मदा तट पर समाप्त हुई। इस दौरान समाज के लोगों एवं नगर के सभी वर्ग के लोगों के द्वारा जगह-जगह झांकी एवं शोभायात्रा का भव्य स्वागत किया गया।

कार्यक्रम में समाज के अध्यक्ष प्रहलाद राय क्षेत्रीय वरिष्ठ गोविंदराम गागन दास राजपाल, खेयल दास राजपाल, राजकुमार फुलवानी, भीमन दास मखीजा, सुरेश केसवानी, राजकुमार फुलवानी, लालचंद राजपाल, राम केसवानी, राजकुमार केसवानी, अशोक राजपाल, महेश गोगिया, गोवर्धन भगवानदास लालवानी, राजकुमार चावला, महेश सचदेवा, वी डी मूलचंदानी, युवा मंडल के राजेश हरी मनोज कटारिया, दिलीप केसवानी, रमेश राजपाल, श्याम प्रकाश केसवानी, लकी रेवानी, अविनाश गोगिया, संजय लालवानी, राजेश मखीजा, बसंत राजपाल, संजय खत्री, ओमी कटारिया, संजय गंगवानी, सोनू गंगवानी के साथ-साथ बच्चे एवं बच्चियों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

युवा मंडल के द्वारा किया गया रक्तदान

सिंधी समाज के युवा मंडल के द्वारा दोपहर 2:00 से रक्तदान किया गया। जिसमें समाज के सभी लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

रात्रि में हुआ दरबार में भव्य कार्यक्रम

शोभा यात्रा समापन के पश्चात रात्रि 9:00 बजे से गुरुद्वारे साहिब में बाहर से आए हुए कलाकारों के द्वारा भजन कीर्तन का आयोजन किया गया जिसमें युवाओं के साथ-साथ महिलाओं और बच्चों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम समापन के पश्चात रात्रि 12:00 बजकर 1 मिनट पर भगवान झूलेलाल के प्रतिमा के समक्ष बच्चों के द्वारा केक काटकर प्रसाद रूप में वितरण किया गया। समाज के वरिष्ठ लोगों के द्वारा बच्चों के द्वारा किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए उनको पुरस्कार वितरण किया गया। नगर में समाज के लोगों ने पूर्ण उत्साह और धार्मिक भावना के साथ शांतिपूर्वक भगवान झूलेलाल का जन्मोत्सव मनाया।

शहपुरा में भी धूमधाम से मनाया गया जन्मोत्सव

शहपुरा नगर में सिंधी समाज के अनुयायियों ने भगवान झूलेलाल जी की जयंती पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया। सुबह से ही भगवान झूलेलाल जी की प्रतिमा को नगर भ्रमण कराते हुए कार्यक्रम स्थल पर स्थापित किया गया, जहां मंत्रों के उच्चारण के साथ भगवान झूलेलाल की प्रतिमा प्रतिष्ठित की गई और सभी ने पूजा अर्चना की। संध्याकाल में समस्त सिंधु समाज के अनुयायियों के द्वारा भगवान झूलेलाल की भव्य आरती की गई एवं सभी को भंडारा प्रसाद वितरण किया गया।

इस दौरान नगर के वरिष्ठ गोवर्धन दास तेजवानी, श्रीराम तेजवानी, हरकिशन तेजवानी, जवाहर गुलवानी, भारत पंजवानी, निखिल गुलवानी, सागर गुलवानी, दीपू केसवानी, राजेश केसवानी, चेतन तेजवानी, अनिकेत तेजवानी, सुनील गुलवानी सहित हिंदू समाज व सभी वर्ग समुदाय के भाई बहन माताएं आदि भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000