
सरपंच ने पूर्व सरपंच को बम से उड़ाने की दी धमकी
कलेक्टर के लिए भी अभद्र टिप्पणी की
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 25 मई 2024, जनपद पंचायत डिंडोरी के ग्राम पंचायत सांरगपुर पड़रिया के सरपंच टेक सिंह परस्ते के द्वारा पूर्व सरपंच उम्मेद सिंह को बम ब्लास्ट से उड़ाने की धमकी देकर सनसनी मचा दी है। जिस संबंध में सरपंच टेक सिंह परस्ते का धमकता हुआ ऑडियो भी सोसल मीडिया पर वायरल हो रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना 9 मई की रात की है जिसमें सरपंच टेक सिंह परस्ते ने रवि परस्ते पिता गोपाल सिंह के मोबाइल फोन पर पूर्व सरपंच उम्मेद सिंह को बम से उडा देने की बात कर रहा है। बम की धमकी से घबराए हुए पूर्व सरपंच उम्मेद सिंह ने विक्रमपुर चौकी प्रभारी को सूचित किया और थाना शाहपुर को इत्तिलाई रिपोर्ट देते हुए आशंका व्यक्त की है कि भविष्य में कभी भी सरपंच टेक सिंह के द्वारा उसके ऊपर कभी भी प्राणघातक घातक हमला किया जा सकता है। ऑडियो को सुनकर यह भी पता चलता है की वर्तमान सरपंच टेक सिंह कितनी अभद्रता के साथ जिला कलेक्टर के संबंध में बदतमीजी भरी बातें कह रहा है और खुद को कलेक्टर से भी ऊंचा और ताकतवर बताने की कोशिश कर रहा है। पूर्व सरपंच उम्मेद सिंह ने बताया है की वर्तमान सरपंच एक अपराधिक प्रवृत्ति का गुंडागर्दी करने वाला व्यक्ति है जो सरपंच के पद के नशे में चूर होकर ऊल जलूल हरकतें लगातार करता रहता है और ग्रामवासियों को धमकता रहता है। उन्होंने साइबर सेल में भी इसकी शिकायत की है और कड़ी कार्यवाही की मांग कर अपनी जान माल की सुरक्षा सुनिश्चित किए जाने की मांग की है।