केंद्रीय विद्यालय की रोड शीघ्र पूर्ण की जावे : श्रीमती सुनीता सारस
श्रीमती सुनीता सारस ने निर्माणकार्य का निरीक्षण कर दिए निर्देश
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 19 अप्रैल 2023, नगर परिषद की निर्वाचित अध्यक्ष श्रीमती सुनीता अशोक सारस, लोक निर्माण सभापति रितेश जैन, समाजसेवी संदीप तिवारी, सीएमओ सतेंद्र सालवार, निर्माण शाखा प्रभारी आशीष कोरी, शिवराज बघेल, इंजीनियर अभिनव इंजीनियर, सुरेंद्र शुक्ला, के साथ केंद्रीय विद्यालय के समक्ष निर्माणाधीन सड़क का मुआयना किया एवं शीघ्र गुणवत्तापूर्ण कार्य किए जाने का आदेश ठेकेदार को दिया। जिससे स्कूल तक पहुंच मार्ग सुलभ हो सके और छात्रों एवं उनके पालकों को आवागमन में दिक्कत ना हो।
अध्यक्ष श्रीमती सुनीता अशोक सारस, पार्षद रितेश जैन ने केंद्रीय विद्यालय के प्रिंसिपल से मुलाकात कर बाकी के अन्य कार्य भी शीघ्र पूर्ण कराने पर विचार करने को कहा एवं सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया।गौरतलब है कि बरसात के समय केंद्रीय विद्यालय में पढ़ने वालों छात्रों एवं गार्जियंस को आवागमन में काफी असुविधा होती है। इसे शीघ्र दूर करने की कार्य योजना बनाने के लिए नगर परिषद को निर्देशित किया।
नगर परिषद द्वारा सड़क निर्माण कार्य प्रारंभ किए जाने से विद्यालय में पढ़ने वाले विद्यार्थियों एवं अभिभावकों ने अध्यक्ष महोदया को धन्यवाद देते हुए खुशी व्यक्त की है। अभिभावकों ने बताया कि इस मार्ग का निर्माण कराया जाना बहुत आवश्यक था। पूर्व में सड़क का कुछ हिस्सा बनाया गया था। तब भी मुख्यमार्ग से विद्यालय तक जाने में परेशानी का सामना करना पड़ता था, गिट्टी बिखरी होने से साईकिल से आने वाले बच्चों को समस्या होती थी वहीं बरसात ने अत्यधिक कीचड़ के चलते स्कूल तक पहुंचने में वाहन चालकों को परेशानी होती थी। बड़ी संख्या में बच्चे इस विद्यालय में पढ़ते है जिसके चलते उक्त सड़क का निर्माण जनहित में बहुत आवश्यक था।