घाट निर्माण, प्रवेश द्वार और एस.टी.पी. प्लांट हेतु नगर परिषद ने मुख्यमंत्री से 17 करोड़ की राशि मांगी
नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती सुनीता सारस ने मुख्यमंत्री को सौंपा पत्र
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 26 मई 2023, जिला मुख्यालय में विभिन्न विकास कार्यों के लिए नगर परिषद द्वारा गुरुवार को मुख्यमंत्री के प्रवास के दौरान 17 करोड़ रुपए की मांग करते हुए नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती सुनीता सारस ने परिषद की ओर से मांग पर मुख्यमंत्री को सौंपा।
नगर परिषद द्वारा माँनर्मदा जो डिण्डौरी शहरी क्षेत्र से गुजरती हुई मण्डला के लिये प्रवाहित होती है उसे साफ और स्वच्छ रखने नर्मदा में मिलने वाले नालो के पानी को उपचारित करने के लिये एस.टी.पी. प्लांट की स्थापना हेतु 1.00 करोड़ रूपये एवं ईमलीकुटी से फिल्टर प्लांट तक नर्मदा तट पर घाट निर्माण हेतु 15.00 करोड़ रूपये तथा नगर के मुख्य मार्गो पर प्रवेश द्वार निर्माण हेतु 1.00 करोड़ रूपये विशेष अनुदान कुल 17.00 करोड़ रूपये की राशि स्वीकृत किए जाने की मांग की है।
गौरतलब है कि डिंडोरी जिले की स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित रजत जयंती कार्यक्रम में मुख्यमंत्री एवं राज्यपाल ने शिरकत कर निर्माण कार्यों की सौगात जिले को दी। पूर्व में मुख्यमंत्री द्वारा डिंडोरी को मिनी स्मार्ट सिटी बनाए जाने की घोषणा भी की गई थी किन्तु कई माह बीतने के बाद भी अब तक मिनी स्मार्ट सिटी का कोई प्रस्ताव अमल में आता हुआ नहीं दिखाई दे रहा है।