
सारंगपुर के निवासी कीचड़ से निकलने मजबूर, नहीं बन पाई सड़क
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 3 अगस्त 2020, बजाग मुख्यालय के करीबी ग्राम सारंगपुर के बड़े टोला के ग्रामीण दस वर्षो से अपने मोहल्ले में सड़क निर्माण की मांग कर रहे है और पंचायत सुध ही नहीं लेने तैयार नहीं है।
ग्रामीणों के अनुसार बरसात में इस टोले में पहुंचना मुश्किल है किन्तु पंचायत आज तक यहां सड़क निर्माण नहीं करवा रही है, जबकि ग्रामीण दो पंच वर्षीय से इसकी मांग कर रहे है। इन दिनों यहां लोगों को कीचड़ से गुजरना पड़ता है और लोग बेहद आक्रोशित है।