पत्रकारों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
मुख्यमंत्री और गृहमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर जांच की रखी मांग
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 7 जुलाई 2023, जिले के पत्रकारों ने पुलिस कार्यवाही के विरोध में उच्च स्तरीय जांच की मांग करते हुए मुख्यमंत्री और गृहमंत्री के नाम जिला कलेक्टर विकास मिश्रा को ज्ञापन सौंपा।
पत्रकार भवन से जिला कलेक्ट्रेट तक काली पट्टी बांधकर पत्रकारों ने पैदल मार्च कर अपना विरोध व्यक्त किया। पत्रकार सचिन दास बघेल के विरूद्ध समनापुर पुलिस द्वारा दर्ज किए गए मामले की जांच करवाने और कनहरी ढाबा के बैगा की मौत के मामले में उच्च स्तरीय जांच की मांग कर रहे है। ताकि पुलिस की कार्यवाही और सच्चाई उजागर हो सके। गौरतलब है कि जिले के पत्रकार विगत दिनों से पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही का विरोध कर रहे है और दोनों मामलों की निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे है। समनापुर पुलिस द्वारा पत्रकार के ऊपर आनन फानन में दो वर्ष पूर्व की घटना के आधार पर बिना जांच किए शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तारी के विरोध में पत्रकारों ने रविवार को भाजपा के राष्ट्रीय सचिव ओम प्रकाश धुर्वे को भी गृहमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा था। आज पत्रकारों ने जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर न्यायपूर्ण कार्यवाही की मांग की।
इस दौरान शिवराम बर्मन, पंकज शुक्ला, चेतराम राजपूत, अभिमन्यु सिंह, पीयूस उपाध्याय, नीरज श्रीवास्तव, विनोद कांसकर, अनिल पटेल, असगर सिद्दगी, सम्यंक जैन, सतीश दास बघेल, अमित साहू, दुर्गेश साहू, जनता भासन, मुकेश बैरागी, नीलमणि, दुर्गेश बर्मन, राजेश केवट, संतोष ठाकुर, राजेश मिश्रा, मज्जू खान, प्रमोद पड़वार, धर्मेंद्र मानिकपुरी, बंदना मानिकपुरी,पिंटू पांडे, दीपू ठाकुर, अंकित चौरसिया, इन्द्र कुमार चंदेल, सुनील हतेश, दीपू ठाकुर, गणेश पाण्डेय आदि उपस्थित थे।