डिंडोरी : हर्षोल्लास से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
मुख्य समारोह में कलेक्टर श्री विकास मिश्रा ने किया ध्वजारोहण
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 15 अगस्त 2023, देश की स्वतंत्रता की 77 वीं वर्षगांठ जिले भर में हर्षोल्लास और उत्साह से मनाई गई। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिले का मुख्यसमारोह डिंडोरी पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित किया गया। भव्य एवं गरिमामय समारोह में कलेक्टर श्री विकास ने ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली।
ध्वजारोहण के उपरांत मुख्य अतिथि कलेक्टर श्री मिश्रा ने खुली सफेद जिप्सी में पुलिस अधीक्षक संजीव सिन्हा के साथ परेड का निरीक्षण किया। इस मौके पर कलेक्टर ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौंहान के स्वतंत्रता दिवस संदेश का वाचन भी किया। सहस्त्र बलों द्वारा हर्ष फायर किया और पुलिस बैंड ने राष्ट्रगान की धुन बजाई। कलेक्टर श्री मिश्रा ने तिरंगे के तीन रंगों के गुब्बारे आकाश में मुक्त किए।
परेड कमांडर रक्षित निरीक्षक श्रीमती मनोरमा बघेल के नेतृत्व में समारोह में सहस्त्र बल द्वारा आकर्षक और शानदार मार्चपास्ट प्रस्तुत किया गया।
उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी- कर्मचारी हुए सम्मानित
स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में कलेक्टर श्री विकास मिश्रा ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले और शासकीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों के क्रियान्वयन में उल्लेखनीय उपलब्धि अर्जित करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया।
देश के 77 वें स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित समारोह में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुश्री नीना आशापुरे, प्रथम जिला न्यायाधीश श्री हिदायत उल्लाखान, विधायक ओमकार सिंह मरकाम, जिला पंचायत अध्यक्ष रूद्रेश परस्ते, नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सुनीता सारस, भाजपा जिला अध्यक्ष अवधराज बिलैया, पुलिस अधीक्षक संजीव सिन्हा, जिला पंचायत की मुख्यकार्यपालन अधिकारी श्रीमती नंदा भलावे कुशरे, अपर कलेक्टर सरोधन सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जगन्नाथ मरकाम सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी और गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
स्वतंत्रता सेनानी और लोकतंत्र सेनानियों का सम्मान
स्वतंत्रता दिवस समारोह में कलेक्टर श्री मिश्रा ने स्वतंत्रता सेनानी श्री कैलाश चंद जैन और पद्मश्री श्री अर्जुन सिंह धुर्वे को को शाल-श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया।
स्कूली बच्चों ने दी आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति
स्वतंत्रता दिवस के समारोह में स्कूली बच्चों के द्वारा देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृति कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में सेंट एंजिल हाॅयर सेकेंडरी स्कूल, एकलव्य आवासीय विद्यालय, मदर टेरेसा उ.मा. विद्यालय, सरस्वती ज्ञान मंदिर प्राचीन डिंडौरी, कन्या शिक्षा परिसर, सरस्वती शिशु मंदिर, उत्कृष्ठ विद्यालय डिंडौरी, कन्या कस्तूरबा उ.मा. विद्यालय, राजूषा उ.मा. विद्यालय डिंडौरी के बच्चों द्वारा नृत्य प्रस्तुत किये गए। सांस्कृतिक नृत्य में कन्या कस्तूरबा उ.मा. विद्यालय डिंडौरी को प्रथम स्थान, कन्या शिक्षा परिसर को द्वितीय स्थान, शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय डिंडौरी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।
स्वतंत्रता दिवस समारोह में प्रस्तुत मार्च पास्ट के लिए प्रथम पुरस्कार संयुक्त विजेता विसबल 8वीं वाहिनी (सीनियर वर्ग) एवं जिला बल महिला (सीनियर वर्ग), द्वितीय पुरस्कार जिला बल डिंडौरी पुरूष (सीनियर वर्ग), जूनियर वर्ग में प्रथम पुरस्कार कस्तूरबा कन्या शाला रेडक्राॅस, द्वितीय पुरूस्कार मदर टेरेसा स्कूल बालिका, तृतीय पुरूस्कार मदर टेरेसा स्कूल बालक को दिया गया।
भाजपा अध्यक्ष ने किया ध्वजारोहण
भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय में भाजपा जिला अध्यक्ष अवध राज बिलैया ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया, इस अवसर पर बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता, पार्टी के वरिष्ठ जन, जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। जिला अध्यक्ष ने नगर के मुख्य मार्ग पर एक विशाल वाहन रैली का नेतृत्व करते हुए उत्साहपूर्ण स्वतंत्रता दिवस के गरिमामय एवं भव्य आयोजन को संपन्न किया।
पत्रकार संघ ने फहराया झंडा
पत्रकार भवन में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पत्रकारों द्वारा उत्साहपूर्वक ध्वजारोहण किया गया, नगर के पत्रकार इस अवसर पर बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। मिष्ठान वितरण कर सभी ने एक दूसरे को इस अवसर पर शुभकामनाएं दी।
जिला पंचायत अध्यक्ष ने निकाली विशाल वाहन रैली
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष रुदेश परस्ते के नेतृत्व में युवाओं ने एक विशाल वाहन रैली निकाली, जो नगर के मुख्य मार्ग पर जयघोष के साथ पूरे शहर में घूमी। आयोजित रैली में बड़ी संख्या में युवाओं ने उत्साह के साथ हिस्सा लिया।
पूरे जिले में उत्साहपूर्वक सम्पन्न हुआ स्वतंत्रता दिवस का पर्व
जिला मुख्यालय सहित सम्पूर्ण जिले के सभी शासकीय कार्यालयों, ग्राम पंचायतों, विद्यालयों में ध्वजारोहण किया गया। सभी विद्यालयों में इस अवसर पर छात्र छात्राएं उत्साहपूर्वक शामिल हुए और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। सभी संस्थाओं में शासकीय अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया साथ ही राजनैतिक दलों सहित विभिन्न संस्थाओं में भी राष्ट्रीय पर्व पर ध्वजारोहण कर मिष्ठान वितरण आदि कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।