शहपुरा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी ओमप्रकाश धुर्वे के साथ शासकीय अमले के घूमने पर कांग्रेस को आपत्ति
रोक लगाने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 12 सितंबर 2023, जिले में चुनावी बयार वहने लगी है और आरोप प्रत्यारोपों का दौर भी शुरू हो चुका है। सोमवार को जिला मुख्यालय में चुनाव के चलते बड़ा शक्ति प्रदर्शन देखने मिला जबकि अभी तक किसी भी पार्टी ने अपने अधिकृत प्रत्याशी की घोषणा नहीं की है।
शहपुरा क्षेत्र में भाजपा ने पूर्व विधायक और भाजपा नेता ओमप्रकाश धुर्वे को अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है जो लगातार क्षेत्र में भ्रमण कर रहे है। हालाकि अभी किसी भी तरह का चुनावी प्रचार प्रारंभ नहीं हुआ है किन्तु कांग्रेस को भाजपा नेता के साथ शासकीय अधिकारियों और कर्मचारियों के भ्रमण करने पर आपत्ति है। किसी विशेष जानकारी अथवा घटनाक्रम का उल्लेख किए बिना कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने अपनी आपत्ति दर्ज करवाते हुए इस पर रोक लगाने की मांग एसडीएम से की है।
भाजपा प्रत्याशी ओमप्रकाश धुर्वे के द्वारा शासकीय अधिकारी के साथ क्षेत्र में भ्रमण पर रोक लगाने को लेकर अनुविभागीय अधिकारी, शहपुरा को ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान ब्लॉक कार्यवाहक अध्यक्ष अजय शर्मा, किसान कांग्रेस जिलाध्यक्ष रेवा झारिया, अनुसूचित जनजाति विभाग जिला अध्यक्ष महेंद्र झारिया, आई टी सेल जिला अध्यक्ष संजय दुबे, समाज कल्याण प्रकोष्ठ जिला महामंत्री संदीप झारिया, अनुसूचित जनजाति विभाग ब्लॉक अनुराग झारिया, प्रभात झरिया, दुर्गेश झारिया एवं समस्त कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।
भूपेंद्र मरावी और ओमप्रकाश धुर्वे के बीच दूसरी बार होगा मुकाबला
विधानसभा चुनाव 2018 में शहपुरा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक भूपेंद्र मरावी और भाजपा नेता ओम प्रकाश धुर्वे के बीच मुकाबला हो चुका है जिसने भूपेंद्र मरावी ने शहपुरा क्षेत्र के पूर्व विधायक ओम प्रकाश धुर्वे को लंबी लीड से पटकनी दी थी। किन्तु इस बार कांग्रेस विधायक की स्थिति पहले की तरह मजबूत नहीं दिखाई दे रही है, फिलहाल पार्टी ने यहां प्रत्याशी की अधिकृत घोषणा नहीं की है पर माना यही जा रहा है कि यहां से कांग्रेस प्रत्याशी भूपेंद्र मरावी ही होगे, ऐसे में मुकाबला दिलचस्प होगा। जहा विधायक मरावी की लोकप्रियता घटी है वहीं भाजपा प्रत्याशी ओम प्रकाश धुर्वे के सामने अपनी ही पार्टी के भीतरघात करने वाले कार्यकर्ताओं से बड़ा खतरा है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अभी से चुनाव पर अपनी नज़र रखना शुरू कर दिया है।