भाजपा नेता दिलीप ताम्रकार पर गोगपा प्रत्याशी के घर में घुसकर गुंडई करने की शिकायत
चुनाव के चलते भाजपा में बौखलाहट
चरण धुर्वे की पत्नी ने करंजिया थाने में दर्ज करवाई शिकायत
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 3 नवम्बर 2023, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक -104 डिंडोरी से गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के प्रत्याशी चरण सिंह धुर्वे के घर में घुसकर उनकी पत्नी के साथ गाली गलौज और अभद्रता करने के आरोप लगाए जाने का मामला सामने आया है। आरोप भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी दिलीप ताम्रकार पर लगे है और चरण सिंह की पत्नी श्रीमती क्रांति धुर्वे ने घटना की सूचना पुलिस थाना करंजिया में दी गई जिसके आधार पर आरोपी दिलीप ताम्रकार के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है और पुलिस मामले की विवेचना कर रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार करंजिया निवासी दिलीप ताम्रकार भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी है, उनपर चरण धुर्वे के घर में घुसकर उनकी पत्नी के साथ अभद्रता किए जाने के आरोप लगे है। बताया जाता है कि घटना के समय चरण धुर्वे घर पर नहीं थे वे चुनावी कार्य के चलते कही बाहर गए हुए थे। चर्चा है की चरण धुर्वे के गोंडवाना गणतंत्र पार्टी का प्रत्याशी बनाए जाने से क्षेत्र के राजनैतिक समीकरण लड़खड़ा गए है और उनकी लोकप्रियता को देखकर विरोधी पार्टी के समर्थक और पदाधिकारियों ने बौखलाहट है इसी के चलते अब चरण धुर्वे पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा दबाव बनाने का प्रयास किया जा रहा है। घटना को लेकर पूरे जिले में चर्चा है वहीं गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के कार्यकर्ताओं की जिला प्रशासन से मांग है कि अतिशीघ्र आरोपी भाजपा नेता के खिलाफ कार्यवाही करते हुए उसे गिरफ्तार किया जावे और कानूनी कार्यवाही की जावे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार करंजिया थाने में पीड़िता द्वारा की गई शिकायत ने बताया गया है कि -आवेदिका क्रांति धुर्वे पति चरन धुर्वे उम्र 44 वर्ष निवासी तरेरा, थाना करंजिया हमराह रोशन बघेल, लकेश मसराम, मोती मरावी, अबरार खान, दीपक धुर्वे, राधे पटले, रामू मरावी, गंगा परस्ते के साथ थाना आकर एक लिखित आवेदन पत्र इस आशय का पेश किया कि ग्राम करंजिया का दिलीप ताम्रकार आज दिनांक 3.11.23 को सुबह 10 बजे करीब मेरे घर के अन्दर घुसकर xxxxxxx ( अश्लील शब्दों का प्रयोग करते हुए बुरी बुरी जातिगत गालियां देकर मुझे अपमानित किया है। आवेदन पत्र के अवलोकन पर प्रथम दृष्ट्या अपराध धारा 452, 294 ताहि., 3(1) (द), 3 (1) (ध), 3(2)(va) अनुसूचित जाति / जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम का घटित होना पाये जाने से अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।
नकल आवेदन पत्र- श्रीमान थाना प्रभारी महोदय जी थाना करंजिया जिला डिण्डौरी – दिलीप ताम्रकार के उपर मामला पंजीबध कराने के संबंध में उपरोक्त विषय मे निवेदन है कि मैं क्रान्ति धुर्वे निवासी ग्राम तरेरा पो. मेढाखार थाना करंजिया तह, बजाग जिला डिण्डोरी के निवासी हूँ जोकि आज दिनांक शुक्रवार दिनांक 3/11/2023 को सुबह 10 बजे मेरे घर में गया घर के अन्दर घुसकर गाली गलोच किया व xxxxxx तुम्हारे अवका त नहीं है तुम चुनाव लडने चले आये। तुम्हारी असी तैसा तुम करंजिया आओ तुमको देख लूंगा। तुम मेरा पैसा नहीं दे रहे हो ऐसा कहकर लोगों के बीच में मेरे ही घर में आकर जातिगत शब्द कहकर बुरी भाषा का उपयोग एवं धुर्वे घर के अन्दर है उसको बाहर निकालो कहकर मुझे गाली गलौच कर अपमानित किया। मैं मानसिक रूप से प्रताड़ित हूँ जबकि मेरा इससे कोई लेना देना नहीं है। मौके पर उपस्थित रहे जो देखे सुने (I) श्याम यादव (ii) लकेश मसराम (i) रोशन बघेल (4) रामसिंह मरावी (5) नीलम धुर्वे।
अतः महोदय जी से निवेदन है कि उपरोक्त व्यक्ति के उपर तत्काल अनु० जाति जनजाति अत्याचार शोषण अधिनियम के तहत कार्यवाही करने का कष्ट करें – प्रार्थी क्रांति धुर्वे तरेरा करंजिया जि0 डिण्डोरी (म०प्र०)