लोकसभा पूरी मजबूती से लड़ेंगी गोंगपा -इरफ़ान मलिक
लोकसभा चुनाव लड़ने की तैयारी में गोंगपा, प्रदेश की नौ सीटों पर नया समीकरण तैयार
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव परिणाम सामने आने के बाद गोंगपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष इरफ़ान मलिक ने पार्टी की ओर से बयान जारी कर बताया है कि आदिवासी बाहुल्य सभी लोकसभा सीटों पर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी को लड़ने की बात कही हैं। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एडवोकेट इरफान मलिक ने कहा यद्यपि विधानसभा चुनाव के परिणाम हमारी आशा और मेहनत के अनुरूप नहीं आए है, हम गंभीरता से हर पहलू की समीक्षा कर रहे हैं और भविष्य की संगठनात्मक बदलाव सहित सभी आवश्यक रणनीतिक योजनाओं को तैयार कर रहे हैं। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एडवोकेट इरफान मलिक ने कहा सत्ताबल और पूंजीवाद से वैसे भी संघर्ष आसान नहीं होता है, लेकिन हमारा आंदोलन और संघर्ष निरंतर चलता रहेगा। पार्टी हताश होने वाली नहीं हैं और आने वाले लोकसभा चुनाव में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी पहले से भी अधिक मजबूत हौसलों के साथ आमजनता के बीच में जाएगी और उनके लोकतांत्रिक संवैधानिक और कानूनी अधिकारों को हासिल करने की लड़ाई लड़ती रहेगी। हमें पूरी उम्मीद है लोकसभा चुनाव में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी अपनी मजबूत उपस्थिति दिखाएंगी। लोकसभा चुनाव से ठीक पहले गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के आला कमान बदली सियासी परिस्थितियों में भविष्य की रणनीति तैयार कर रहे हैं। पूरब से पश्चिम तक नया समीकरण तैयार कर अपने वोट बैंक की गठरी भारी करने में जुट गई है। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में पार्टी ने लगभग पांच लाख से अधिक वोट जुटाया है। मध्यप्रदेश में आदिवासियों की लगभग 25 प्रतिशत से अधिक आबादी है पिछली जनगणना के आंकड़ों में मध्यप्रदेश में 43 आदिवासी जनजातियां हैं। यूं तो आदिवासी आबादी 25 प्रतिशत के करीब हैं, लेकिन सामाजिक और राजनीतिक दृष्टि से बेहद पिछड़ी है। ऐसे हालात में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी पिछले 30 वर्षो से प्रदेश की हर पिछड़ी अवाम की आवाज बन कर उनके हक़ अधिकार की बात कर रही है।
सूत्रों का कहना है कि गोंडवाना का एक-एक कार्यकर्ता लोकसभा चुनाव से ठीक पहले संगठन को मजबूत करने की तैयारी में हैं। ऐसे में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी न सिर्फ लोकसभा चुनाव, बल्कि भविष्य की सियासत भी साधना चाहती है। गोंडवाना गणतंत्र पार्टी प्रदेश की मंडला, शहडोल, बालाघाट, छिंदवाड़ा, बैतूल, धार, दमोह, जबलपुर, सीधी, भोपाल लोकसभा सीटों पर अपने मजबूत प्रत्यासी पर दाँव खेलने चेहरे तलाश रही है। पार्टी मार्च के आखरी सप्ताह तक अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर देगी और एकजुट होकर पार्टी संगठन लोकसभा चुनाव में अपनी विचारधारा के साथ मजबूती से चुनाव लडेगी।