डिंडौरी पुलिस ने पकड़ी अवैध शराब की बड़ी खेप शराब माफिया के गुर्गे गिरफ्तार

Listen to this article

शराब माफिया अब भी पकड़ से दूर

जनपथ टुडे, डिंडौरी : 15 फरवरी 2024, प्राप्त जानकारी के अनुसार अवैध शराब के विरूध्द पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। बताया जा रहा है कि विगत दिनों डिंडौरी पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल के द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारियो को अवैध गतिविधियो पर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया था एवं अलग – अलग कार्यवाही हेतु अलग – अलग टीम गठित की गई थी तथा अवैध गतिविधियो पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाने हेतु पुलिस के लगातार प्रयास जारी है। इसी क्रम में कोतवाली डिण्डौरी थाना क्षेत्रांतर्गत अवैध देशी, अंग्रेजी शराब से लदे वाहन को पकड़ा गया है। पुलिस को यह सफलता एसपी अखिल पटेल को मिली गुप्त सूचना पर मिली हैं।इसी सूचना पर पुलिस अधीक्षक डिण्डौरी ने गठित टीम को तत्काल त्वरीत कार्यवाही हेतु निर्देशित कर दिया। जिसके बाद पुलिस एक्सन मोड मे आयी और 15 फरवरी दिन गुरूवार की सुबह अवैध शराब से लदे दो वाहनो को पकड़ लिया गया। पुलिस अधीक्षक के टीम प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्र पाल की अगुवाई मे गुरूवार की सुबह कोतवाली डिण्डौरी थाना क्षेत्रांतर्गत निगवानी वेयर हाउस के पास दबिश देकर एक सिल्वर रंग की बोलेरो व स्कूटी वाहन को घेराबंदी कर पकड़कर वैधानिक प्रक्रियाओं का पालन करते हुये चेक किया गया तो बोलेरो व स्कूटी वाहन में देशी अंग्रेजी शराब को छूपाकर रखना पाया गया था ताकि किसी को कोई शक न हो, बोलेरो व स्कूटी वाहन को जब पुलिस ने चेक किया तो उसके अंदर शराब की पेटिया लदी मिली। इसके बाद पुलिस ने वाहन चालक शुभम कुमार पिता राजेश कुमार गुप्ता उम्र 25 साल निवासी पाकी थाना पाकी जिला पलामू झारखण्ड एवं सत्येंद्र सिंह पिता राजेंद्र सिंह राजपूत उम्र 28 साल निवासी ग्राम रनेही पोस्ट कोठी जिला सतना को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के अनुसार बोलेरो व स्कूटी वाहन से 52 पेटी 24 पाव (कुल 484 लीटर) अवैध देशी अंग्रेजी शराब बरामद की गई है। बरामद शराब की कीमत लगभग 3 लाख 56 हजार 900 रूपये बतायी जा रही हैं। वही स्कूटी चालक अंधेरा का लाभ उठाकर भाग जाना बताया गया है। गिरफ्तार आरोपियो से पुलिस पुछताछ कर रही हैं।

शराब माफिया के गुर्गे गिरफ्तार

गौरतलब है की जिला मुख्यालय में शासकीय शराब का ठेका नहीं है तब भी यहां बड़ी मात्रा में शराब की नियमित आपूर्ति वर्षो से जारी है। चर्चा है कि डिंडोरी में अवैध शराब की बड़ी मात्रा में पूर्ति बड़े शराब माफिया करते है। पुलिस कार्यवाही के दौरान अब तक छोटे मोटे कुचिया बतौर खानापूर्ति पकड़े जाते रहे है। नवागत पुलिस अधीक्षक के विशेष प्रयास से शराब की बड़ी खेप पकड़ी गई है। पुलिस ने जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया है उनके झारखंड पलामू जिले का रहनेवाला वाहन चालक और दूसरा आरोपी सतना जिले का रहने वाला है। जाहिर तौर पर खुद शराब ढोने वाले ये लोग शराब माफिया के गुर्गे है और इनके पीछे बड़े शराब माफियाओं का हाथ है और पुलिस चाहे तो इन माफियाओं के ऊपर भी बड़ी कार्यवाही संभव है। पकड़ी गई शराब की पेटियां कहा से लाई जा रही थी और पकड़े गए वाहन का मालिक कौन और कहा का है पुलिस द्वारा इसका खुलासा नहीं किया गया है। पुलिस की निष्पक्ष और गहन पड़ताल से पुलिस डिंडोरी में अवैध रूप से शराब की आपूर्ति करने वालों को जेल तक पहुंचा सकती है। किंतु आगे इस तरह की कार्यवाही और पुलिस गहन विवेचना कर अवैध शराब के खेल में शामिल बड़े खिलाड़ियों का घेरेगी असंभव लगता है और इन गुर्गों भर के पकड़ में आने से शहर में वर्षो से जारी अवैध शराब की आपूर्ति को रोक पाना भी संभव नहीं है। कुछ ही दिन पहले कई ढाबों पर छापेमार कार्यवाही कर प्रसासनिक अमले ने अवैध शराब पकड़ी थी और ढाबे को सील किया गया था उसके बाद भी आज बड़ी मात्रा में अवैध शराब का पकड़ा जाना इस बात का साफ संकेत है कि शराब माफियाओं के हौसले बुलंद है और वे पुलिस से बेखौफ है।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000