आपसी सामंजस्य से हुआ नेशनल लोक अदालत में मामलों का निराकरण

Listen to this article


जनपथ टुडे, डिंडोरी, 10 मार्च 2024, राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशन व प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/ अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण डिण्डौरी नीना आशापुरे के मार्गदर्शन में जिला न्यायालय डिण्डौरी एवं तहसील न्यायालय शहपुरा में दिनांक 9 मार्च 2024 को इस वर्ष की प्रथम नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया।

नेशनल लोक अदालत में न्यायालयों में लंबित पारिवारिक विवाद, मोटरयान दुर्घटना दावा, चैक अनादरण एवं विभिन्न राजीनामा योग्य आपराधिक व दीवानी प्रकरण आपसी समझौते व सुलह के आधार पर निराकृत हुए, लोक अदालत में बैंकों की ऋण वसूली, विद्युत एवं दूरभाष बिल बकाया एवं नगर पालिका के संपत्ति व जल कर से संबंधित मुकदमा पूर्व प्रकरणों का निराकरण भी उभय पक्षों की सहमति से हुआ। लोक अदालत में आपसी सहमति के आधार पर बहुत से दम्पत्तियों के बीच दाम्पत्तिक विवादों का आपसी सुलह के आधार पर समाधान हुआ जिससे वे साथ में रहने राजी-खुशी अपने घर लौटे।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव/ जिला न्यायाधीश श्री उत्तम कुमार डार्वी द्वारा बताया गया कि, लोक अदालत में विभिन्न न्यायालयों में लंबित राजीनामा योग्य आपराधिक प्रकरण 142, दीवानी प्रकरण 1, वैवाहिक प्रकरण 3, चैक अनादरण के 07 प्रकरण, लंबित विद्युत के 21 प्रकरण, मोटर दुर्घटना क्षतिपूर्ति दावा प्रकरणों में 30 प्रकरणों का निराकरण, एवं अन्य 13 प्रकरणों निराकृत हुए। इस प्रकार कुल 217 लंबित प्रकरण निराकृत हुए। लोक अदालत के कुल निराकृत प्रकरणों में राशि 2688450 रूपयें का अवार्ड पारित हुआ। प्रिलिटिगेशन प्रकरणों की श्रेणी में कुल 96 प्रकरण निराकृत हुए जिसमें 883231 की राशि प्राप्त हुई। इस प्रकार एक सफल लोक अदालत का आयोजन हुआ जिसके परिणाम स्वरूप लगभग 715 पक्षकार लाभान्वित हुए।

उक्त सफल लोक अदालत का शुभारंभ प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश / अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण डिण्डौरी नीना आशापुरे द्वारा माँ सरस्वती की छायाचित्र पर मार्त्यापण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।

कार्यक्रम में अपर कलेक्टर सरोधन सिंह, प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय अवधेश कुमार गुप्ता, अभिभाषक संघ के अध्यक्ष सुनील भवेदी, नेशनल लोक अदालत के नोडल अधिकारी/प्रथम जिला न्यायाधीश श्री हिदायत उल्ला खान, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण डिण्डौरी के सचिव / जिला न्यायाधीश श्री उत्तम कुमार डार्वी, तृतीय जिला न्यायाधीश श्री कमलेश कुमार सोनी, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री सुनील अहिरवार, न्यायिक मजिस्ट्रेट वरिष्ठ खण्ड श्रीमति रिजवाना कौसर, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी श्रीमती सोनाली शर्मा, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी सुश्री मोहसिना खान, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी श्री उत्कर्ष राज सोनी, अधिवक्तागण, न्यायालयीन कर्मचारीगण व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण डिण्डौरी के कर्मचारीगण, पक्षकारगण, विद्युत विभाग, नगरपालिका विभाग, एवं समस्त बैंक आदि के अधिकारीगण /कर्मचारीगण उपस्थित रहें।

उक्त लोक अदालत की सफलता में सभी न्यायाधीशगण, अधिवक्तागण, पक्षकारगण, अन्य विभागों के अधिकारीगण एवं उनमें कार्यरत अन्य सभी शासकीय सेवकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000