” कोरोना वाइरस ” के बचाव की नगर परिषद् में दी गई जानकारी

Listen to this article

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने जनप्रतिनिधियों को कोरोना वायरस से कराया अवगत


जनपथ टुडे, मार्च 16, 2020, विश्वव्यापी कोरोना वायरस के कहर से पूरी दुनिया में हाहाकार मचा हुआ है, देश में इस वायरस का संक्रमण कम है किन्तु दिनों दिन तेजी से फैलते इस वायरस के संक्रमण से बचाव के प्रयास सरकार ने तेज कर दिए है।

इसी क्रम में आज चिकित्सा विभाग के जानकार नगर परिषद पहुंचे जहां उन्होंने कोरोना वायरस की जानकारी और उससे बचाव के तरीको से परिषद के सभी सदस्यों की अवगत कराया। गौरतलब है कि नगर परिषद के पार्षद और अमले का आमजन से सीधा संपर्क है अतः इनको सम्पूर्ण जानकारी और बचाव के तरीके और साएधानियो से अवगत कराए जाने से सरकार का संदेश और कोरोना से बचाव की जानकारी लोगो तक आसानी से पहुंचाई जा सकती है।
इस संबंध में आयोजित बैठक में नगर परिषद अध्यक्ष पंकज सिंह तेकाम, मुख्य नगर पंचायत अधिकारी शशांक आर्मो, पार्षद रीतेश जैन, शिवानी शर्मा, पुरूषोतम विश्वकर्मा, मोहन राठौर, श्रद्धा सोनी, मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ अधिकारी मेहरा जी, जिला आयुष अधिकारी संतोष परस्ते सहित नगर पंचायत का अमला उपस्थित रहा।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000