सब्जी मंडी में कीचड़ और गंदगी से परेशान आमजन
जनपथ टूडे, डिंडोरी, 1 जून 2024, जिला मुख्यालय की सब्जी मंडी बरसात आते ही गंदगी और कीचड़ से बजबजा रही है। सब्जी मंडी को कोई भी हिस्सा साफ सुथरा और आने जाने के लिए सुरक्षित नहीं है। सब्जी मंडी आने वाले ग्राहक सब्जी मंडी में भरे पानी और कीचड़ से परेशान है वही आसपास के रहवासी भी भारी संकट का सामना कर रहे है। इस ओर नगर परिषद का कोई ध्यान नहीं है सब्जी विक्रेता और आमजन परेशान हो रहे है। पी डब्लू डी तिराहे से सब्जी मंडी जाने वाले रास्ते में भरे कीचड़ के गड्ढे और सड़क पर खड़े होने वाले मालवाहकों से लोगों को आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय प्रशासन और परिषद को कोई परवाह नहीं है।
जिला प्रशासन द्वारा मुख्यमार्ग से कृषि उपज मंडी में सब्जी मंडी स्थानांतरित किए जाने के बाद यहां किसी तरह की कोई व्यवस्था नहीं की गई है। नगर परिषद द्वारा यहां होने वाले जल भराव और बरसाती पानी के निकासी की उचित व्यवस्था की जा रही है और न साफ सफाई के माकूल इंतजाम किए जा रहे है। गंदगी के बीच आमजन का पहुंचना कठिन हो रहा है जिस पर जिला प्रशासन से तत्काल कार्यवाही की जनापेक्षा है।