
जानिए कैसा रहा छठ पूजा का तीसरा दिन
जनपथ टुडे 08/11/2024 जिला डिंडोरी के करंजिया विकासखंड के अंतर्गत कस्बा गोरखपुर में गुरुवार को सूर्य उपासना के महापर्व छठ को हर्षोल्लास के साथ मनाया।बताया गया कि यह पर्व उन माता बहनों को समर्पित हैं जो पुत्र इच्छा की कामना रखतीं हैं इस पावन अवसर पर शाम को डूबते सूर्य को अर्घ्य देकर पति व संतान की मंगल कामना के साथ घर की सुख समृद्धि की कामना की। दरअसल विधि-विधान से छट माता की पूजा अर्चना और स्तुति करने से माता भक्तों की मनोकामना नि:संदेह पूर्ण करतीं हैं। ग्राम की उपसरपंच रागिनी राय ने बताया कि छठ का महापर्व है जो की ढलते सूरज को अर्घ्य दिया जाता है और दूसरे दिन उगते सूरज को अर्घ्य दिया जाता है।