बिरसा मुंडा जयंती पर राष्ट्रपति भवन पर देंगे प्रस्तुति – दयाराम राठौड़िया
जनपथ टुडे 14/11/2024 आदिवासी बाहुल्य जिले को बिरसा मुंडा जयंती पर एक और सम्मान मिलने जा रहा है। अभी तक जिले से लहरी बाई को राष्ट्रपति से सम्मान मिल चुका है वहीं इस कड़ी में एक और नाम जुड़ने जा रहा है जिसमें ग्राम धुरकुटा के प्रसिद्ध बैगा लोक कलाकार और मिलेट्स अनाज को दुनियाभर में विशेष पहचान दिलाने वाले दया राम राठौरिया को विरसा मुंडा जयंती पर राष्ट्रपति भवन में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल होने का आमंत्रण प्राप्त हुआ है। दया राम बैगा जाति में प्रचलित वेशभूषा, श्रृंगार आदि के प्रचार प्रसार के लिए भी पहचान बना चुके हैं। इनके साथ ही गुदुम बाजा प्रमुख लखन धुर्वे निवासी मेडाखार को भी उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र प्रयागराज उत्तरप्रदेश भारत सरकार के माध्यम से भगवान बिरसामुंडा की जयंती पर राष्ट्रपति भवन में होने वाले कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया है। जहाँ दोनों लोक कलाकार बैगा समाज की सांस्कृतिक विरासत एवं खानपान रीति रिवाज रहन सहन और सरकार से दी जा रही सुविधाओं की जानकारी महामहिम राष्ट्रपति, सम्माननीय प्रधानमंत्री के समक्ष देंगे।
इसलिए होगा सम्मान
दयाराम राठौड़िया लगभग 20 वर्षों से लोक नर्तक दल का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। इसके अलावा ये कार्यक्रम स्थल पर मिलेटस अनाज की प्रदर्शनी भी लगाते है तथा अतिथियों को मोटे अनाज से बने भोजन भी खिलाते है। दयाराम बैगा नृत्य के आभूषण, बैगा परिधान, श्रृंगार के समान बगैरह की दुकान भी सजाते है सभी कलाकार 15 नवम्बर को बिरसा मुंडा जयंती पर राष्ट्रपति भवन के कार्यक्रम में शामिल होंगे।