अतिथि शिक्षक के घर जाकर, अतिथि शिक्षक संघ ने दी सहायता राशि
जनपथ टुडे दिनांक 8 /12/2024 दिन रविवार को जिला अध्यक्ष इमरान मलिक जी के नेतृत्व में अतिथि शिक्षक स्वर्गीय योगेश राजपूत के घर जाकर सहयोग राशि 5261 रुपए जिला उपाध्यक्ष जगमोहन तिवारी एवं जिला मीडिया प्रभारी वीरेंद्र गर्ग जी और चतुर्भुज मोरी मोहारी के साथ जाकर भाजी टोला में उनके सुपुत्र के हाथ में दिया और कहा जो भी बन सकेगा संघ के द्वारा उनकी परिवार की जाएगी उनके परिवार के परिवार जनों की उपस्थिति में संभल प्रदान किया और कहा गया की जो हो गया है उससे आगे सीख लेकर आगे बढ़ाना है पापा का नाम रोशन करना है ।