आजीविका मिशन के तहत स्थानीय उत्पादों पर ब्रांडिंग करने के निर्देश दिए
जनपथ टुडे 16 दिसम्बर
राज्यमंत्री नगरीय विकास एवं आवास विभाग व जिले की प्रभारी मंत्री प्रतिमा बागरी ने जिले में विभागीय निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा बैठक ली। बैठक में डिंडौरी विधायक ओमकार मरकाम, जिला पंचायत अध्यक्ष रुद्रेश परस्ते, भाजपा जिला अध्यक्ष अवध राज बिलैया, डिंडौरी जनपद पंचायत अध्यक्ष आशा धुर्वे, करंजिया जनपद अध्यक्ष चरण सिंह धुर्वे, कलेक्टर हर्ष सिंह, पुलिस अधीक्षक वाहनी सिंह, सीईओ जिला पंचायत अनिल कुमार राठौर, आईएफएस प्रशिक्षु बालासुब्रमण्यम सहित अन्य जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित रहे।
पीएम जन्मन योजना के तहत निर्माणधीन कार्य, नर्मदा विकास परियोजना, जनजातीय कार्य विभाग, स्वास्थ्य विभाग एवं अन्य योजनाओं के विभाग के कार्यों में विस्तृत जानकारी ली ।योजनाओं को संचालित करने के लिए स्व-सहायता समूह को निर्देशित किया ।निर्माणाधीन सीएम राइज बिल्डिंग की छतों में गुदवाक्ता युक्त कार्य हो सीलिंग में वाटर लॉगिंग न हो। साथ ही कहा कि मवेशी पॉलीथिन न खाएं, इसलिए यूरिया में कचरा प्रबंधन करे। और गोशाला के लिए प्रस्ताव बनाए, जलाशय के सौंदर्यीकरण की प्रगति की रिपोर्ट दे।
प्रभारी मंत्री के आजीविका मिशन के तहत स्थानीय उत्पादों के लिए प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए। जिसमें कहा गया कि बस स्टॉप सार्वजनिक स्थानों पर उत्पाद के विक्री के लिए कहा और उसमें कोदो कुड़की, लौह शिल्प आदि की ब्रांडिंग करे।
प्रभारी मंत्री ने अवैध शराब और अवैध उत्खनन के संबंध में पुलिस, राजस्व को आबकारी विभाग और खनिज विभाग के साथ संयुक्त करवाई करने के आदेश दिए। तथा साथ ही कृषि फार्म के तहत 2500 एकड़ भूमि पर किए जा रहे कार्यों की रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। विधायक ओमकार मरकाम ने जिला प्रशासन में स्टाफ कम होने अवगत कराया जिस पर प्रभारी मंत्री ने विभागों को प्रस्ताव बनाने के लिए निर्देशित किया।