रोवर तकनीक से सीमांकन
जनपथ टुडे 21 दिसम्बर सुशासन सप्ताह और जनकल्याण पर्व के तहत जन समुदाय के लिए विभिन्न कार्यों का भूमि पूजन किया जा रहा है। इसी क्रम में मेहंदवानी जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत पारापानी में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य का भूमि पूजन कार्य किया गया। सामुदायिक भवन का निर्माण 15वें वित्त से किया जा रहा है, इसकी लागत 5 लाख रुपए है। भूमि पूजन के दौरान जनपद सदस्य जेएस मरकाम, सरपंच कमला बाई, इंद्रावती धुर्वे सहित अन्य जनप्रतिनिधि और ग्रामीणजन मौजूद रहे।
राजस्व विभाग के नक्शा तरमीम, नामांकन, बंटवारा, सीमांकन आदि कार्यों को प्राथमिकता के साथ किया जा रहा है। इसी क्रम में ग्राम शाहपुर माल में आवेदक बलवीर सिंह मसराम की भूमि का सीमांकन सरहदी कास्तकारों की उपस्थिति में रोवर मशीन की सहायता से किया गया। रोवर सिस्टम से किसी भी मौसम में सीमांकन हो सकता है। रोवर खुद ही नक्शे डिटैक्ट करता है। इसमें जियो रेफरेंसिंग का उपयोग होता है। इसकी एक्यूरेसी ईटीएसएम से बेहतर है। इस तकनीक से कम समय में सटीक सीमांकन रिपोर्ट मिलती है।