बैंकों ने कोरोना के खिलाफ एहतियाती कदम उठाए

Listen to this article

बैंक ग्राहकों की बाहर लगी लाइन

अत्यधिक आवश्यकता हो तो ही बैंक जाए

जनपद टुडे, डिंडोरी, मार्च 20 2020, कोरोना वायरस से लड़ने के लिए सभी कार्यालय और विभागों में अपने अपने स्तर पर एहतियाती कदम उठाए जाना शुरु कर दिया है, जिन की अत्यधिक आवश्यकता भी है इसी क्रम में जिले के बैंकों में भी होने वाली भीड़ को नियंत्रित करने के लिए कदम उठाए जा रहे है।

इसके चलते जिले का सबसे बड़ा बैंक कहलाने वालेे स्टेट बैंक ऑफ इंडिया डिंडोरी मेन ब्रांच ने बैंक के भीतर ग्राहकों की आवाजाही को पूर्णतः बंद कर दिया है। बाहर ही ग्राहकों की लाइन लगाई जा रही है वह भी सीमित संख्या में, बैंक के गार्ड द्वारा ही लोगों के बाउचर और चेक लेकर उन्हें लेनदेन की सुविधा प्रदान की जा रही है। इसी तरह जिला मुख्यालय में स्थित इंडियन बैंक की शाखा में भी ग्राहकों की लाइन बाहर ही लगाई गई है। ग्राहकों को नियंत्रित करने की सारी जवाबदारी गार्ड की है गार्ड द्वारा लेनदेन किया जाता है।

आईडीबीआई बैंक की डिंडोरी ब्रांच ने गार्ड को भीड़ के नियंत्रण हेतु बाहर खड़ा किया है और चार या पांच व्यक्ति से ज्यादा ब्रांच के अंदर प्रवेश नहीं करने दिया जा रहा है।

गौरतलब है कि कोरोना वायरस से निपटने के लिए भीड़भाड़ को नियंत्रित किया जाना अति आवश्यक है इसी बात को ध्यान में रखते हुए सभी बैंक ब्रांच अपने-अपने स्तर पर भीड़ के नियंत्रण हेतु प्रयास कर रहे है।

अतः जिले के जागरूक नागरिकों से अनुरोध है कि

अतिआवश्यक काम ना होने पर बैंक न जाए जितना अधिक से अधिक हो सके कार्ड ट्रांजैक्शन और ऑनलाइन ट्रांजैक्शन ही करें।जिन भी ग्राहकों को लेनदेन की अत्यधिक आवश्यकता है वही बैंक जावे और सभी सतर्कता की साधनों को अपनाएं

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000