जिला जेल में बंदियों को दिया गया करोना संबंधित परामर्श
जनपथ टुडे, डिंडोरी मार्च 20.3.20 को जिला जेल डिंडोरी में कोरोना वायरस की रोकथाम हेतु मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी, पुलिस अधीक्षक एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तथा आयुष चिकित्सा अधिकारी एवं पैरामेडिकल स्टाफ द्वारा जेल में स्वास्थ शिविर लगाया गया तथा कोरोना वायरस के रोकथाम हेतु परामर्श दिया गया।
जेल में कैदियों और जेल स्टाप को कोरोना से सम्बन्धित सभी जानकारी दी और इससे बचाव के उपाय भी सुझाव गए इस अवसर जिला जेल में पदस्थ जेलर एस के गणेश उपस्थित रहे उन्होंने जेल स्टाफ को पूर्णतः एतिहात बरतने की सलाह देते हुए कोरोना से बचाव के सभी साधन और सुविधाओं पर गंभीरता पूर्वक अमल करने की बात कही।