कलेक्टर ने समय-सीमा की बैठक में दिए कई महत्वपूर्ण निर्देश

Listen to this article

जनपथ टुडे डिंडोरी 27 मई।

कलेक्टर नेहा मारव्या ने सोमवार को कलेक्टर सभागार में समय-सीमा की बैठक ली, जिसमें जिले में चल रही योजनाओं और विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई। कलेक्टर ने कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए, जिनमें से कुछ प्रमुख निर्देश इस प्रकार हैं

– सर्वशिक्षा अभियान विभाग द्वारा संचालित स्कूलों में शौचालय मरमत कार्यों की जांच पटवारी द्वारा कराई जाएगी और एसडीएम द्वारा सत्यापन रिपोर्ट प्रस्तुत की जाएगी।

– अपर कलेक्टर नाजिर को शिक्षा विभाग की पूरक परीक्षाओं के लिए शासन से प्राप्त आवंटन को तत्काल जारी करने के निर्देश दिए गए।

– ग्रामीण विकास विभाग के परियोजना अधिकारियों को जल गंगा संर्वधन अभियान से जुड़े कार्यों को एक सप्ताह के भीतर पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।

– राजस्व विभाग के अंतर्गत आने वाले नजूल अधिकारियों को लंबित राजस्व वसूली को शीघ्रता से पूर्ण करने के निर्देश दिए गए और ऐसा न करने पर संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई।

– तहसीलदारों को अवैध निर्माणों की पहचान कर अवैध पट्टों को निरस्त करने और पट्टे की आड़ में किए गए अतिक्रमण को तत्काल हटाने के निर्देश दिए गए।

– अवैध खनन और परिवहन को लेकर सभी तहसीलदारों को निर्देश दिए गए कि अवैध खनन और परिवहन को तुरंत रोका जाए और शिकायतें मिलने पर संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।

– विद्युत विभाग को जिले में लगे हाईटेंशन तारों की उचित निगरानी करने के निर्देश दिए गए ताकि शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में किसी भी प्रकार की दुर्घटना से बचा जा सके।

– लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को ग्रामीण क्षेत्रों में पानी की समस्याएं दूर करने के लिए पिपरिया, सेंदुरखार टोला में पेयजल व्यवस्था और पाइपलाइन बिछाने के निर्देश दिए गए।

बैठक में सीईओ जिला पंचायत अनिल कुमार राठौर, अपर कलेक्टर सुनील शुक्ला, एसडीएम शहपुरा एश्वर्य वर्मा, एसडीएम बजाग रामबाबू देवांगन, एसडीएम भारती मेरावी सहित समस्त अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000