
एसडीएम बजाग के निर्देश में अवैध शराब विक्रय पर राजस्व और पुलिस की संयुक्त कार्यवाही
जनपथ टुडे डिंडोरी 29 मई।
अनुभाग मुख्यालय बजाग में अवैध शराब पर प्रतिबन्ध अभियान के तहत बजाग एसडीएम रामबाबू देवांगन के निर्देशन में तहसीलदार बजाग एवं थाना बजाग द्वारा संयुक्त कार्यवाही की गई। इस कार्यवाही में एक अवैध शराब बेचने वाली दुकान पर छापा मारी की गई, जिसमें 40 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब जप्त की गई।
कार्यवाही की जानकारी
राजस्व विभाग की टीम ने पंचनामा बनाकर अवैध शराब बरामद कर पुलिस के हवाले किया। दुकान को सील कर दिया गया है। एसडीएम के निर्देश पर आगे भी अवैध शराब के खिलाफ कार्यवाही जारी रहेगी।
कार्यवाही का उद्देश्य
अवैध शराब के कारोबार पर रोक लगाने और क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए यह कार्यवाही की गई है। प्रशासन की ओर से आगे भी ऐसी कार्यवाहियां जारी रहेंगी।