
जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय
जनपथ टुडे डिंडोरी 22 जून।
कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या की अध्यक्षता में आयोजित जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। बैठक में जिले में मातृ मृत्यु एवं शिशु मृत्यु दर को कम करने के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग की विस्तृत स्वास्थ्य सूचकांक की समीक्षा की गई।
- स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए निर्देश
कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं विकासखंड चिकित्सा अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि जिले में बारिश के मौसम आने के कारण सर्प काटने की घटनाएं एवं संक्रमक रोगों की रोकथाम हेतु आवश्यक महत्वपूर्ण दवाईयां सभी उपस्वास्थ्य केन्द्रों में उपलब्ध रहें।
- बैठक में लिए गए निर्णय
बैठक में एएनसी पंजीयन शत-प्रतिशत करने के निर्देश दिए गए और मुख्य खण्ड चिकित्सा अधिकारियों को एक सप्ताह के अंदर एएनसी पंजीयन, हाई रिक्स महिलाओं का चिन्हाकंन एवं उनका प्रबंधन शत-प्रतिशत करने के लिए निर्देशित किया गया।
- टी.बी. मुक्त भारत कार्यक्रम
टी.बी. मुक्त भारत कार्यक्रम अंतर्गत जिला डिण्डौरी को टी.बी. मुक्त किये जाने हेतु स्क्रीनिंग/जांच/उपचार करने हेतु समस्त फील्ड कर्मर्चारियों को निर्देषित किया गया।
- बैठक में उपस्थित अधिकारी
बैठक में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे, जिन्होंने जिले में स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए अपने सुझाव दिए।