
करंजिया में सड़क और पुल की गुणवत्ता पर सवाल
जनपथ टुडे डिंडोरी 30 जून।
करंजिया के ग्राम पंचायत रूसा में एनएच 45 के निर्माण में बड़ी लापरवाही सामने आई है। गांव के पास बिजली ऑफिस के ठीक सामने बनाए गए बड़े पुल पर पहली बारिश में ही दरारें पड़ गई हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि बार-बार शिकायतों के बावजूद न तो जिम्मेदार अधिकारी इसे गंभीरता से ले रहे हैं और न ही ठेकेदार पर कोई ठोस कार्रवाई की जा रही है।
- सड़क और पुल की स्थिति
सड़क की ऊपरी परतें निकलने लगी हैं और जगह-जगह पानी जमा होने लगा है, जिससे दुर्घटना का खतरा बढ़ गया है। पुल के ऊपर कई जगह गहरी दरारें नजर आने लगी हैं, जिससे वाहन चालकों को खतरा भी बढ़ गया है।
- स्थानीय लोगों का आक्रोश
स्थानीय लोगों में आक्रोश है और उनका कहना है कि विभागीय अधिकारी सिर्फ फाइलों में रिपोर्ट बनाकर बैठ जाते हैं और जमीनी हकीकत को नजरअंदाज कर देते हैं।
- विभागीय लापरवाही
जनपद सदस्य महेश मरावी ने कहा कि करोड़ों की लागत से निर्माणाधीन सड़क व पुल पहली बारिश में ही जवाब दे रहे हैं। इसका प्रमुख कारण निर्माण सामग्री में घटिया स्तर का इस्तेमाल किया जाना बताया गया है। उन्होंने कहा कि इसके लिए जिम्मेदार इंजीनियर, ठेकेदार और संबंधित विभाग पर ठोस कार्रवाई होनी चाहिए।