
रैपुरा में चली धार — अधेड़ की मौत से गांव में फैली सनसनी
मोहम्मद साहिब की रिपोर्ट
डोभी निवासी भद्दा मरकाम की धारदार हथियार से हत्या, शहपुरा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शुरू की जांच
जनपथ टुडे, डिंडौरी 06 अक्टूबर- शहपुरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले रैपुरा गांव में शनिवार देर रात एक अधेड़ व्यक्ति की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई और ग्रामीणों में दहशत का माहौल बन गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, मृतक भद्दा मरकाम (उम्र लगभग 50 वर्ष), निवासी डोभी गांव का था। वह चौरा खितौला गांव में एक दसगात्र कार्यक्रम में शामिल होने आया था। इसी दौरान किसी अज्ञात व्यक्ति ने धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिससे भद्दा मरकाम की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही शहपुरा थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि हत्या के कारणों की जांच की जा रही है। प्रारंभिक जांच में व्यक्तिगत रंजिश की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और संदिग्धों की तलाश जारी है। घटना के बाद से गांव में सन्नाटा और भय का माहौल है। पुलिस ने आसपास के ग्रामीणों से पूछताछ शुरू कर दी है। मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारी भी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।