
खेल से सीख — बच्चों ने जाना सेहत और शिक्षा का संबंध
मोहम्मद साहिब की रिपोर्ट
जनपथ टुडे डिंडोरी, 07 अक्टूबर- राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत नवागत कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया के मार्गदर्शन में जिले के सभी आंगनवाड़ी केंद्रों में सोमवार को विशेष ECCE (Early Childhood Care and Education) गतिविधियों का आयोजन किया गया।
इन गतिविधियों के माध्यम से 3 से 6 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों ने खेल-खेल में सीखते हुए न केवल शिक्षा का महत्व समझा, बल्कि पोषण और स्वास्थ्य संबंधी जानकारी भी प्राप्त की। बच्चों ने रंग, चित्र, खिलौनों और कहानियों के माध्यम से सीखने का आनंद लिया।
ECCE गतिविधियाँ बच्चों के समग्र विकास और विद्यालय में प्रवेश से पूर्व आवश्यक जीवन कौशलों के निर्माण में अहम भूमिका निभाती हैं। इस अवसर पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं एवं प्री-स्कूल शिक्षकों के लिए संयुक्त प्रशिक्षण सत्र भी आयोजित किया गया।
केंद्रों पर ECCE कॉर्नर तैयार कर बच्चों के लिए शिक्षण सामग्री और खेल उपकरणों की प्रदर्शनी लगाई गई, जिससे सीखने का वातावरण और भी आकर्षक बना।
कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से हेल्थ कैम्प और पोषण प्रदर्शनी का आयोजन भी किया गया। इसमें अभिभावकों और बच्चों को संतुलित आहार, स्वच्छता और स्वास्थ्य के महत्व की जानकारी दी गई।