मानवता की मिशाल दियाबर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मुन्नी श्याम

Listen to this article

मानवता की मिशाल दियाबर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मुन्नी श्याम

जनपथ टुडे डिंडोरी 10 अक्टूबर 25 – विगत दिनों खबर के लिए ग्रामीण क्षेत्र में भ्रमण के दौरान नजर एक आंगनवाड़ी केंद्र पर पड़ी। सामान्यतः आंगनवाड़ी केंद्र की व्यवस्थाओं को देखने की इच्छा से हमारी टीम आंगनवाड़ी केंद्र में पहुंची तो हमने देखा कि एक आंगनवाड़ी कार्यकर्ता बड़ी ही तन्मयता के साथ प्राइमरी स्कूल के बच्चों को पढ़ा रही थी। जब हमने पूरी जानकारी ली तो जो बात सामने निकल कर आई उसने हमें बहुत ही प्रभावित किया । दरअसल जिले के ग्राम दियाबार में सरकारी स्कूल की शिक्षिका की अनुपस्थिति में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता बच्चों को पढ़ाते नजर आईं। बताया गया कि इस गांव का स्कूल भवन जर्जर होने की वजह से स्कूल आंगनबाड़ी केंद्र में संचालित किया जा रहा था।स्कूल में पहली से पांचवी तक कक्षा में पढ़ने बाले बच्चों के लिए एक ही शिक्षिका पदस्थ है लेकिन जब शिक्षिका स्कूल नही आती तो आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ही न सिर्फ बच्चों को सम्भालती बल्कि उन्हें बाकायदा शिक्षा भी देती। इस खबर को दिखाने का हमारा मकसद यह है कि कुछ लोग सिर्फ़ अपने काम से मतलब नहीं रखते, बल्कि समाज के प्रति अपनी ज़िम्मेदारी को भी समझते हैं।
जब सरकारी व्यवस्था कमज़ोर पड़ जाती है, तब ऐसे ही लोग उम्मीद की किरण बनकर सामने आते हैं। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मुन्नी श्याम के कार्य की तारीफ ग्रामीण जनों ने भी की है ग्रामीणों का कहना है कि मुन्नीबाई आंगनबाड़ी की जिम्मेदारी के साथ-साथ स्कूल के बच्चों का भी बराबर ध्यान रखती है।

जनपथ टुडे ऐसे निष्ठावान कार्यकर्ताओं का हार्दिक अभिनंदन करता है एवं अपनी शुभकामनाएं प्रेषित करता है ।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000