
खरीदी केंद्र स्वः मूल्यांकन पोर्टल की दूसरी कार्यशाला आडिटोरियम में हुई आयोजित
उपार्जन केंद्र के ऑपरेटर्स को पीसीएसएपी (खरीदी केंद्र स्वः मूल्यांकन पोर्टल) का प्रशिक्षण
संपादक प्रकाश मिश्रा
जनपथ टुडे डिंडौरी 13 अक्टूबर, 2025
12 अक्टूबर 2025 को जिला आपूर्ति अधिकारी के.पी.एस. मरावी, जिला नोडल अधिकारी जिला सहकारी केंद्रीय बैंक डिंडोरी, जे.पी. दिवेदी एवं कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी आकाश तुर्कर के द्वारा उपार्जन केंद्र के ऑपरेटर्स को पीसीएसएपी (खरीदी केंद्र स्वः मूल्यांकन पोर्टल) का प्रशिक्षण कलेक्ट्रेट ऑडिटोरियम हाल डिंडौरी में दिया गया।
उक्त प्रशिक्षण में खरीदी केंद्र में बायोमेट्रिक डिवाइस, खरीदी केंद्र का बोर्ड-बैनर, आवागमन हेतु पहुंच मार्ग, प्राथमिक चिकित्सा बॉक्स, शौचालय की सुविधा, इलेक्ट्रॉनिक तौल कांटा तथा विभाग से प्रमाणीकृत मापक यंत्र, एलनिटिंग मशीन, धान की साफ-सफाई हेतु छप्पर, तिरपाल, उपजित धान की सुरक्षा हेतु फेंसिंग, कंप्यूटर हार्डवेयर, इंटरनेट, प्रिंटर, किसानों के बैठने की व्यवस्था, पेपरवेट, शेड आदि सभी आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित करने संबंधी जानकारी दी गई।
कार्यक्रम में भारत सरकार के पीसीएसएपी पोर्टल में इन सभी 16 सुविधाओं के फोटोग्राफ अपलोड करने की ऑनलाइन प्रक्रिया के विषय में भी विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।
कार्यशाला का संचालन जिला आपूर्ति अधिकारी के.पी.एस. मरावी के मार्गदर्शन में किया गया।