
भोपाल में आयोजित महिला किसान समारोह में शामिल होगी डिंडोरी की किसान दीदियां
संपादक प्रकाश मिश्रा 8963976785
जनपथ टुडे डिंडौरी : 14 अक्टूबर, 2025
15 अक्टूबर 2025 को रवींद्र भवन, भोपाल में महिला किसान दिवस समारोह का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य कृषि, पशुपालन, वानिकी, उद्यमिता एवं प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन में महिला किसानों की भूमिका को सम्मानित करना और उनके अनुभवों के आदान-प्रदान को प्रोत्साहित करना है।
इस अवसर पर डिंडौरी जिले की 50 महिला किसान दीदियां कार्यक्रम में सहभागिता कर रही हैं। वे जिले का प्रतिनिधित्व करने के लिए भोपाल रवाना हुई हैं।
डिंडौरी से प्रतिभागियों को रवाना करते समय कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया, एसआरएलएम की जिला परियोजना प्रबंधक श्रीमती अपर्णा पांडेय तथा प्रदान संस्था की टीम उपस्थित रही। उन्होंने सभी प्रतिभागी बहनों को शुभकामनाएँ दीं और उनके उत्साहवर्धन हेतु प्रेरक संबोधन दिया।