डिंडोरी में ‘आपकी पहचान कोई खिलौना नहीं’ अभियान से बढ़ी डिजिटल सतर्कता

Listen to this article

उपसंपादक मोहम्मद साहिब

 

 

 

जनपथ टुडे डिंडोरी 24 अक्टूबर— राष्ट्रीय सायबर जागरूकता माह के अवसर पर जिला डिंडोरी में “आपकी पहचान कोई खिलौना नहीं है” विषय पर विशेष जनजागरूकता अभियान आयोजित किया गया। इस अभियान का उद्देश्य नागरिकों को सायबर अपराधों से बचाव और ऑनलाइन सुरक्षा के प्रति सजग बनाना रहा।

अभियान के अंतर्गत जिले के विभिन्न ग्रामों एवं कस्बों — शहपुरा, नरिया, बजाग, बोंदर, देवरी तथा कठोतिया — में कार्यक्रम आयोजित किए गए। इन कार्यक्रमों में ग्रामीणों, अभिभावकों, युवाओं और बच्चों को सायबर सुरक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियाँ दी गईं।

कार्यक्रम के दौरान विशेषज्ञों ने बताया कि —

  • अज्ञात लिंक पर क्लिक न करें।
  • व्यक्तिगत जानकारी या बैंक विवरण किसी से साझा न करें।
  • सोशल मीडिया पर अपनी पहचान और गोपनीयता सुरक्षित रखें।
  • संदिग्ध संदेशों एवं कॉल से सावधान रहें।

अभियान के माध्यम से नागरिकों को सायबर अपराधों की रोकथाम के लिए सतर्क रहने का संदेश दिया गया। बच्चों को ऑनलाइन गेमिंग और सोशल मीडिया के उपयोग में सावधानी बरतने की सलाह भी दी गई।

जिला अधिकारी का उद्धरण:

“डिजिटल युग में जागरूकता ही सायबर अपराधों से सुरक्षा का सबसे प्रभावी उपाय है। इस पहल से आमजन में डिजिटल सुरक्षा के प्रति सजगता बढ़ेगी।”

इस पहल का उद्देश्य आमजन को डिजिटल सुरक्षा के प्रति सजग बनाना एवं सायबर अपराधों के विरुद्ध सामूहिक चेतना का निर्माण करना है।

नोट— जिले की प्रमुख खबरों को देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल जनपद टुडे को सब्सक्राइब करें या फिर संपर्क करें 8963976785, 9406850186

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000