जिले के दिव्यांग बच्चों को स्पॉन्सरशिप (प्रायोजन) योजना से मिलेगे रुपए 4000 आवेदन आमंत्रित

Listen to this article

जिले के दिव्यांग बच्चों को स्पॉन्सरशिप (प्रायोजन) योजना से मिलेगे रुपए 4000 आवेदन आमंत्रित

संपादक प्रकाश मिश्रा 
जनपथ टुडे डिंडौरी : 27 अक्टूबर, 2025
महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत संचालित मिशन वात्सल्य योजना के तहत जिले के दिव्यांग बच्चों को स्पॉन्सरशिप (प्रायोजन) योजना का लाभ प्रदान किया जा रहा है।
इस योजना का उद्देश्य दिव्यांग बच्चों की शिक्षा और पोषण को सुलभ बनाना है। योजना के तहत चयनित पात्र हितग्राहियों को 4000 रुपये प्रतिमाह की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।
योजना की पात्रता
सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग से पेंशन प्राप्त करने वाले बच्चे विभाग के अंतर्गत पंजीकृत दिव्यांग बच्चों के पालक, महिला एवं बाल विकास विभाग के मिशन वात्सल्य कार्यक्रम के अंतर्गत इस सहायता के पात्र होंगे।

लाभ प्राप्त करने के लिए आवश्यक दस्तावेजों में दिव्यांग प्रमाण पत्र, समग्र आईडी, आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र/बीपीएल कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, अध्ययनरत कक्षा की मार्कशीट और पासपोर्ट साइज फोटो शामिल हैं।

महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जिले के पात्र हितग्राहियों से आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं ताकि दिव्यांग बच्चों के शिक्षा एवं पोषण में किसी प्रकार की बाधा न आए। सामाजिक न्याय विभाग ने जिले के समस्त दिव्यांगजनों से अपील की है कि आप आवेदन कर सामाजिक न्याय विभाग जिला पंचायत कार्यालय में ऑनलाइन, ऑफलाइन आवेदन प्राप्त कर जमा कर सकते हैं। जिससे इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000