
जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम की तैयारियों की हुई समीक्षा, कलेक्टर ने अधिकारियों को सौंपी जिम्मेदारियां

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को बनाया कार्यक्रम का नोडल अधिकारी
संपादक प्रकाश मिश्रा 8963976785
जनपथ टुडे डिंडौरी : 12 नवंबर, 2025- कलेक्टर श्रीमती अंजूपवन भदौरिया कि अध्यक्षता में जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर भगवान बिरसा मुंडा की जंयती के अवसर पर 15 नंवबर को जिला मुख्यालय मे आयोजित होने वाले मुख्य कार्यक्रम एवं जबलपुर में मुख्यमंत्री की उपस्थिति में आयोजित होने वाले समारोह में जिले के जनजातीय गौरव रथ के साथ समुदाय के लोगो को शामिल कराने के लिए व्यवस्थाएं संबंधित अधिकारीयों को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी गई।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत को कार्यक्रम का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। वे सभी व्यवस्थाओं का प्रत्यक्ष निरीक्षण, कार्यक्रम स्थल का नियंत्रण कक्ष संचालन, अतिथि स्वागत, रथ या वाहन की व्यवस्था सौपी गयी।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को संपूर्ण सुरक्षा एवं प्रोटोकॉल व्यवस्था, कानून-व्यवस्था, यातायात नियंत्रण और वीवीआईपी सुरक्षा सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी दी गई है। अपर कलेक्टर को मंच एवं प्रोटोकॉल, वीआईपी बैठक एवं अधिकारियों के समन्वय की जिम्मेदारी सौंपी गई है। कार्यपालन यंत्री लोनिवि. को मंच, बैरिकेटिंग एवं अन्य तकनीकी व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी दी गई है।
जिला शिक्षा अधिकारी, महिला एवं बाल विकास अधिकारी, स्वास्थ्य अधिकारी, वन अधिकारी, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, परिवहन, खनिज, जल निगम, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, जनसम्पर्क विभाग, पर्यटन, एनआईसी आदि विभागों को उनके-अपने क्षेत्र से संबंधित कार्यों जैसे- भोजन, पेयजल, विद्युत, सड़क, यातायात, संचार, मीडिया कवरेज और आपातकालीन चिकित्सा व्यवस्था आदि के लिए दायित्व सौंपे गए हैं।
कलेक्टर ने कहा की सभी अधिकारी अपने-अपने कार्यों का समय पर समन्वय स्थापित करें और कार्यक्रम स्थल पर आवश्यक संसाधन एवं जनसुविधाएं उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। किसी भी प्रकार की लापरवाही पर उत्तरदायित्व तय किया जाएगा।
कार्यक्रमों की तैयारी के दौरान सभी विभागों को निर्देशित किया गया है कि स्थल पर स्वच्छता, पेयजल, विद्युत, साउंड, भोजन, वाहन पार्किंग, सुरक्षा एवं मीडिया समन्वय की व्यवस्था समयपूर्व पूरी की जाए ताकि वीवीआईपी आगमन के दौरान किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।
बैठक में वनमंडल अधिकारी पुनीत सोनकर, सीईओ जिला पंचायत दिव्यांशु चौधरी अपर कलेक्टर जेपी यादव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित वर्मा, एसडीएम डिण्डौरी सुश्री भारती मेरावी, एसडीएम शहपुरा एैश्वर्य वर्मा, एसडीएम बजाग रामबाबू देवांगन,सहायक आयुक्त जनजातीय कार्यविभाग राजेन्द्र जाटव सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।



