डिप्टी कलेक्टर बनी रश्मि कुशरे ,कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया ने दी बधाई

Listen to this article

रश्मि कुशरे  को बधाई देती कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया

संपादक प्रकाश मिश्रा 
जनपथ टुडे डिंडौरी :14 नवंबर, 2025- साकेत नगर डिंडौरी निवासी सुश्री रश्मि कुशरे ने एमपीपीएससी 2023 परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 20वीं रैंक प्राप्त की है। इस उल्लेखनीय उपलब्धि के साथ उनका चयन डिप्टी कलेक्टर पद पर हुआ है। सफलता के बाद सुश्री रश्मि ने कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया से सौजन्य भेंट की। कलेक्टर श्रीमती भदौरिया ने उन्हें हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देते हुए जिले के युवाओं को भी निरंतर मेहनत से सफलता अर्जित करने का संदेश दिया।

सुश्री रश्मि ने बताया कि उन्होंने अपनी तैयारी वर्ष 2019 से प्रारंभ की थी। एमपीपीएससी 2021 में भी सफलता प्राप्त करते हुए उन्हें सहायक संचालक, स्कूल शिक्षा विभाग के पद पर चयन मिला था। वर्ष 2023 की यह परीक्षा उनका पाँचवाँ प्रयास था, जिसमें उन्होंने श्रेष्ठ प्रदर्शन कर शीर्ष रैंक हासिल की। उनकी प्रारंभिक स्कूली शिक्षा सरस्वती शिशु मंदिर डिंडौरी में हुई, जबकि स्नातक की पढ़ाई जबलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज से सिविल ब्रांच में पूरी की। उनके पिता स्कूल शिक्षा विभाग में शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय समनापुर, जिला डिंडौरी में पदस्थ हैं, जबकि माता गृहणी हैं। मूल रूप से उनका गृह ग्राम गढ़ी, तहसील बैहर, जिला बालाघाट है, किंतु पिता की नौकरी डिंडौरी में होने के कारण सम्पूर्ण शिक्षा डिंडौरी में ही संपन्न हुई।

सुश्री रश्मि कुशरे ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता, गुरुजनों, सहपाठियों और दो बहनों के सहयोग को देते हुए कहा कि परिवार के मजबूत समर्थन ने उन्हें हर कदम पर प्रोत्साहित किया। उन्होंने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रयासरत विद्यार्थियों को चाहिए कि वे अपने लक्ष्य के प्रति समर्पित रहें और पूरे मनोयोग से निरंतर प्रयास करते रहें – सफलता अवश्य मिलेगी।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000