
कलेक्टर ने निर्माण कार्यों में लापरवाही पर जताई कड़ी नाराज़गी, फर्मों को निर्देश, समय अवधि में पूर्ण करें कार्य

कलेक्टर ने निर्माण कार्यों में लापरवाही पर जताई कड़ी नाराज़गी
संपादक प्रकाश मिश्रा 8963976785
जनपथ टुडे डिण्डौरी 10 दिसंबर 2025- जिले में चल रहे निर्माण कार्यों में लेट लतीफी को लेकर कलेक्टर ने सख्त रुक अपनाया है कलेक्टर ने स्पष्ट कहा कि जनहित से जुड़े स्वास्थ्य भवनों के निर्माण में किसी भी प्रकार की देरी अस्वीकार्य है। कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया द्वारा विकासखंड बजाग में निर्माणाधीन स्वास्थ्य केंद्र भवनों के निरीक्षण के पश्चात निर्माण एजेंसियों को कड़े निर्देश जारी किए गए हैं।
कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदोरिया ने 17 अक्टूबर 2025 को किए गए निरीक्षण में पाया था कि ग्राम गीधा सहित विभिन्न स्थलों पर उप स्वास्थ्य केंद्र भवनों की प्रगति अत्यंत धीमी है। अनुबंध के अनुसार 18 माह में कार्य पूर्ण किया जाना था, लेकिन 12 माह से अधिक समय बीत जाने के बाद भी अधिकांश कार्य प्रगति पर नहीं हैं। कलेक्टर ने इसे गंभीर लापरवाही मानते हुए फर्म को चेतावनी जारी की है।
इसी प्रकार नवीन 30 बिस्तरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन के निरीक्षण में भी प्रगति संतोषजनक नहीं पाई गई। अनुबंधित अवधि पूर्ण होने के बाद भी भवन हस्तांतरित न होने पर कलेक्टर ने नाराज़गी व्यक्त की और विभागीय अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
समयावधि में पूर्ण करें कार्य वरना अनुबंध शर्तों के तहत होगी कार्यवाही
कलेक्टर श्रीमती भदौरिया ने संबंधित फर्मों को स्पष्ट निर्देश जारी किए हैं कि कार्य में तत्काल तेजी लाएं, संसाधनों की संख्या बढ़ाएं और दिसंबर 2025 तक सभी भवन पूर्ण कर हस्तांतरित करें । अन्यथा अनुबंध की शर्तों के तहत कार्रवाई की जाएगी, जिसके लिए फर्म स्वयं जिम्मेदार होगी।
कलेक्टर ने कहा कि जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण में किसी भी प्रकार की देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी और आवश्यकतानुसार सख्त कदम उठाए जाएंगे।


