
टैली व मोबाइल रिपेयरिंग की 15 दिवसीय कार्यशाला चन्द्र विजय महाविद्यालय में शुरू

टैली व मोबाइल रिपेयरिंग की 15 दिवसीय कार्यशाला चन्द्र विजय महाविद्यालय में शुरू
संपादक प्रकाश मिश्रा 8963976785
जनपथ टुडे डिंडौरी : 12 दिसंबर, 2025-प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस शासकीय चन्द्र विजय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डिंडौरी में पीएम ऊषा सॉफ्ट कंपोनेंट के अंतर्गत टैली सॉफ्टवेयर एवं मोबाइल रिपेयरिंग की 15 दिवसीय कार्यशाला का गुरुवार को विधिवत शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के पूजन एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुई। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सुशील कुमार दुबे, कोर्स कार्यक्रम प्रभारी डॉ. रवि सिंह, सैडमैप के जिला समन्वयक एस.के. शर्मा सहित विभिन्न ट्रेडों के विषय विशेषज्ञ कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

जिला समन्वयक एस.के. शर्मा ने कार्यशाला की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए प्रशिक्षणार्थियों को कार्यक्रम की मुख्य विशेषताओं से अवगत कराया।
मुख्य अतिथि डॉ. एस.के. दुबे ने पीएम ऊषा के अंतर्गत आयोजित कौशल विकास कार्यक्रमों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए प्रतिभागियों को रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण के लाभ बताए।
इस अवसर पर डॉ. हरिशंकर गुप्ता, डॉ. अवनीश सिंह एवं विभिन्न विषयों के प्रोफेसर उपस्थित रहे।
कार्यशाला के माध्यम से प्रतिभागियों को आधुनिक तकनीकों से परिचित कर भविष्य के रोजगार अवसरों के लिए सक्षम बनाने का उद्देश्य निर्धारित किया गया है।



