
बजाग़ में साहू स्टोन क्रेशर पर चला प्रशासन का हंटर – निरीक्षण में मिली कई अनियमितताएं

बजाग़ में साहू स्टोन क्रेशर पर चला प्रशासन का हंटर –
संपादक प्रकाश मिश्रा 8963976785
जनपथ टुडे डिण्डौरी 12 दिसंबर 2025 – बजाग में संचालित उत्तम साहू के स्टोन क्रेसर में SDM राम बाबू देवांगन बजाग एवं खनिज विभाग की छापा मार कार्यवाही करते हुए दस्तवेजो की जांच की। जांच के दौरान बिल बुक ओर ETP का मिलान किया गया जिसमें काफी अंतर पाया गया ।

पर्यावरण सुरक्षा के नहीं मिले इतजाम, भंडारण के दस्तावेज भी नदारत
इसके साथ ही टीम ने क्रेसर के आस पास प्लान्टेन्सन नही किया गया,साथ ही स्टोन भंडारण के समंध में दस्तावेज नही पाए गए, पत्थर और गिट्टी की मात्रा की नाप भी किया गया जिसका टीम के द्वारा मौके पर पंचनामा बनाया गया तथा ऑनलाइन दस्तावेजो की जांच के लिए बिल बुक की कॉपी ली गई। बजाग SDM रामबाबू देवांगन ने क्रेसर के डायवर्सन की जांच करने पटवारी को निर्देशित किया है।
दूसरे क्रशर संचालकों में मची खलबली
बजाग़ के क्रेसर में छापा मार कार्यवाही को लेकर अब अनेक क्रेसरो में खलबली मची है। जिले भर में दर्जनों क्रेसर आज भी नियमो को ताक में रख संचालित किए जा रहे है, साथ ही प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के नियमो को ताक में रख उड़ने वाली डस्ट को रोकने कोई व्यवस्था नही है जिसके कारण क्रेसरो के आस पास के किसान सहित ग्रामीण जनता परेशान होती है साथ ही अनेक प्रकार के बीमारियों से जूझना पड़ता है जिसकी शिकायत ग्रामीणों के द्वारा की जाती है लेकिन कड़ी कार्यवाही न होने के कारण क्रेसर संचालको के हौसले बुलंद रहते है।
कलेक्टर अंजू पवन भदौरिया के अवैध उत्खनन ओर क्रेसरो पर कार्यवाही किये जाने के निर्देश के बाद अब नियमो को ताक में रख कर संचालित क्रेसर के संचालको में खलबली मची हुई है।


