
गीधा में धरती आवा जनजाति उत्कृष्ट अभियान की चर्चा एवं समीक्षा बैठक संपन्न – sdm राम बाबू देवांगन सहित पंचायत प्रतिनिधि रहे मौजूद

अभियान की चर्चा एवं समीक्षा बैठक संपन्न – sdm राम बाबू देवांगन सहित पंचायत प्रतिनिधि रहे मौजूद
संपादक प्रकाश मिश्रा 8963976785
जनपथ टुडे डिंडौरी 16 दिसंबर, 2025 –धरती आवा जनजाति उत्कृष्ट अभियान के अंतर्गत जिले में शासन-प्रशासन स्तर पर व्यापक सर्वेक्षण कार्य निरंतर जारी है। अभियान का मुख्य उद्देश्य जनजातीय समुदायों को शासन द्वारा संचालित सभी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रदान करना है। अभियान में जिन पात्र हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है, उन्हें चिन्हित कर आवश्यक कार्रवाई के माध्यम से लाभ दिलाया जा रहा है।
समितियां कर रही घर घर सर्वे
अभियान के तहत ग्राम पंचायत स्तर पर समितियों का गठन किया गया है, जिनमें आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता, पंचायत सचिव, रोजगार सहायक, मोबिलाइजर तथा ग्रामवासी शामिल हैं। यह समितियाँ घर-घर जाकर सर्वे कर रही हैं। सर्वेक्षण में विशेष रूप से बैगा, गोंड एवं भरिया जनजाति समुदायों को शामिल किया गया है। सर्वे के माध्यम से यह जानकारी एकत्र की जा रही है कि संबंधित परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान भारत योजना, राशन कार्ड, पेंशन, छात्रवृत्ति सहित अन्य शासकीय योजनाओं का लाभ मिल रहा है या नहीं।
ग्राम पंचायत गीधा में चर्चा एवं समीक्षा बैठक आयोजित
अभियान के अंतर्गत आज जनपद पंचायत बजाग की ग्राम पंचायत गीधा में इस विषय पर चर्चा एवं समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में बजाग एसडीएम रामबाबू देवांगन विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस अवसर पर सरपंच, सचिव, रोजगार सहायक, आंगनवाड़ी एवं आशा कार्यकर्ता, पटवारी सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहे।
अधिकारियों ने ग्रामीणों को अभियान के उद्देश्य की जानकारी देते हुए सर्वे कार्य में सक्रिय सहयोग की अपील की। प्रशासन ने स्पष्ट किया कि इस अभियान का लक्ष्य जनजातीय समाज को मुख्यधारा से जोड़ते हुए प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक शासकीय योजनाओं का लाभ सुनिश्चित करना है।

